More
    Homeप्रदेशजल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम चौपाल का आयोजन, ग्रामवासियो को बताए...

    जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम चौपाल का आयोजन, ग्रामवासियो को बताए पानी बचाने के तरीके 

    महावीर अग्रवाल 
    मन्दसौर ६ अप्रैल ;अभी तक ;   जल गंगा सवर्धन अभियान के तहत आज ब्लॉक सीतामऊ के गांव करंडिया मे लोगो को पानी बचाने व उसका सरक्षण करने के संबंधित ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया  जिसमे जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक नारायण सिंह निनामा द्वारा जन अभियान परिषद की विस्तार से जानकारी दी गईं।
                                             सीएमसीएलडीपीई परामर्शदाता हेमंत कुमार गोड़ व सत्यनारायण प्रजापति द्वारा पानी बचाने व उसके सरक्षण व उपाय के बारे मे जानकारी दी गईं जिसमे, ग्राम वासी किस तरह से छोटे छोटे प्रयास से पानी बचा सकते है उसके बारे मे बताया गया पानी बचाने के कई तरीके जैसे की बरसात के पानी को रेन वाटर हार्वेस्टर (सोख्ता गड्ढा) के द्वारा एकत्र करना चाहिए जिससे कि भूमिगत पानी समाप्त ना हो और आपकी बोरिंग यह हैंडपंप हमेशा अच्छा चलता रहे।अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए घर मे जो हम नल का उपयोग करते है तो उसकी टोटी को टपकने से बचाये, शावर मे नहाने की बजाये बाल्टी मे पानी लेकर जितना जरुरत हों उतना पानी से नहाये, मेड बंधान करें, तालाब गहरीकरण करें और जितना हों सके लोगो को पानी बचाने के लिये प्रेरित करें आज के कार्यक्रम मे जन अभियान परिषद से ब्लॉक समन्वयक नारायण सिंह निनामा, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि नाथू सिंह गुर्जर,
    सीएमसीएलडीपीई परामर्शदाता हेमंत  कुमार गोड़, परामर्शदाता सत्यनारायण प्रजापति, एमएसडब्ल्यू विद्यार्थी मुकेश चौहान, सत्यनारायण दास बेरागी व सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img