महावीर अग्रवाल
मंदसौर 23 मई ;अभी तक ; जल एक सीमित और बहुमूल्य संसाधन है जो पृथ्वी पर सभी जीवन को बनाए रखता है। बढ़ती वैश्विक आबादी और मौसम के पैटर्न पर जलवायु परिवर्तन के चल रहे प्रभाव के साथ, पानी की कमी एक बढ़ती हुई चिंता बन गई है। इस चुनौती के जवाब में, जल संरक्षण भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीति के रूप में उभरा है। जल गंगा संवर्धन अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य नदी, तालाब, पुरानी बावड़ी सार्वजनिक कुआ की स्वच्छता और संरक्षण को बढ़ावा देना है। ईसी कड़ी में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग म.प्र. शासन ने सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना और लोगों को जल संसाधनों के संरक्षण में शामिल करने का लक्ष्य रखा है। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत म.प्र. जन अभियान परिषद् द्वारा चयनित नाग देवता की बावड़ी नगर पालिका मंदसौर वार्ड क्रमांक 12 में स्वच्छता एवं सफाई अभियान में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा श्रमदान किया गया। उक्त श्रमदान कार्यक्रम में पार्षद, म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाएं, सीएमसीएलडीपी छात्र, नगर विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि, कॉलोनीवासीयों की सहभागिता रही।