More
    Homeप्रदेशजल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत किया जा रहा  नागदेवता की बावड़ी...

    जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत किया जा रहा  नागदेवता की बावड़ी का जीर्णाेधार व श्रमदान

    महावीर अग्रवाल 
    मंदसौर २० मई ;अभी तक ;   जन अभियान परिषद् के आव्हारन पर जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत मंदसौर नगर पालिका वार्ड क्रमांक 12 में स्थित प्रेम कॉलोनी में बावड़ी के परिसर में साफ सफाई की गई। नागरिकों की भागीदारी से इस काम को आगे बढ़ाया जा रहा है। जन अभियान परिषद, नगर पालिका परिषद, वरिष्ठा सामाजिक कार्यकर्ता, स्वकयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि व कॉलोनी में निवासरत सामाजिक कार्यकर्ता, प्राचीन बावड़ी, नदी, तालाबों कि जिलेभर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सफाई का कार्य किया जा रहा है। साथ ही श्रमदान कर प्राचीन बावड़ी को पुनर्जीवित करने में सभी से सहयोग करने का आह्वान किया।

    उक्त  बावड़ी कई वर्षों पुरानी है बावड़ी के किनारे नागेश्वर मंदिर बना हुआ है वार्ड के सदस्यों  के साथ बैठक कर व संपर्क कर बावड़ी के इतिहास के बारे में जाना है कि बावड़ी को सगस वाली बावड़ी भी कहा जाता है। नागेश्वर मंदिर पर कई नए दंपति जोड़े विवाह करने के बाद नाग देवता का आशीर्वाद लेने आसपास के गांव से आते हैं । साथ ही इस बावड़ी में जल भी पर्याप्त है जिससे कई मकान में इस बावड़ी के जल का उपयोग किया जाता है। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत इस बावड़ी पर प्रतिदिन श्रमदान किया जाएगा एवं बावड़ी को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सभी सामाजिक कार्यकर्ता प्रातरू एक घंटा अपना योगदान देंगे। श्रमदान के बाद जल बचाओ की शपथ वरिष्ठ पत्रकार उमेश नेक्स द्वारा दिलाई गई। इस अवसर पर जन अभियान परिषद जिला समन्वय तृप्ति बैरागी, स्थानी पार्षद श्रीमती सुनीता भावसार, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सुनील जैन महाबली, वरिष्ठ पत्रकार उमेश नेक्स, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विनय दुबेला, ओम बड़ोदिया, हरिओम गंधर्व, दशरथ नायक, राजू प्रजापत जन अभियान परिषद मंदसौर विकासखंड मंदसौर से चयनित नवांकुर संस्था प्रियदर्शन संस्था के प्रतिनिधि दिनेश सोलंकी, रतनलाल चौहान, मंजू भावसार, लाला अजमेरी एवं नपा कर्मचारी, शहर सामाजिक कार्यकर्ता एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img