अरुण त्रिपाठी ;अभी तक ;
रतलाम,7 अप्रैल। अभी तक ; जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत कार से लाश को ठिकाने लगाने आए तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मृतक 32वीं बटालियन उज्जैन का जवान बताया जा रहा है| पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है।
जावरा ग्रामीण एसडीओपी संदीप मालवीय ने बताया कि मृतक की पहचान उज्जैन जिले के माकड़ोन थाना निवासी गुलाब सिंह के रूप में हुई है। मृतक 32वीं बटालियन उज्जैन का जवान था और वर्तमान में उसकी पद स्थापना देवास में थी। मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे उसकी हत्या किए जाने की आशंका है। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। मृतक 4 दिन की छुट्टी पर घर आया था। तीनों आरोपी युवक कार से सोमवार सुबह जब रिंगनोद क्षेत्र के रुकनिया डैम में लाश को ठिकाने लगाने आए थे, तब गांव के चौकीदार ने उन्हें देख लिया। तीनों कार लेकर भाग रहे थे, लेकिन रणायरा गुर्जर में कार का स्टेयरिंग फेल हो गया,तो तीनों आरोपियों ने कार से उतरकर दौड़ लगा दी।इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों युवकों को पकड़ा। कार की तलाशी लेने पर लाश मिली।
पुलिस ने इस पर उज्जैन जिले के तराना निवासी लखन मोगिया,अजय मोगिया और कमल मोगिया को हिरासत में लिया है। तीनों युवकों से मृतक की हत्या के संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक रूप से प्रेम प्रसंग में हत्या की बात सामने आई है।