महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ जुलाई ;अभी तक ; सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए युवा व्यवसायी दीपक जैन जाते-जाते भी दो परिवारों में रोशनी कर गए। उनके निधन पश्चात् लायंस क्लब के माध्यम से हुए नेत्रदान से दो दृष्टिहिनों को ज्योति मिलेगी।
पारसमल जैन के सुपुत्र दीपक जैन की एक्सीडेंट में दुखद मृत्यु होने के उपरांत परिजनों ने इस विषम परिस्थितियों में भी दिवंगत आत्मा का नेत्रदान लायंस क्लब मंदसौर के माध्यम से कराया । नेत्र उत्सर्जन डॉ. किशोर शर्मा एवं डॉ. विक्रांत भावसार ने किये।
लायन अध्यक्ष रत्नेश कुदार, सचिव डॉ. विक्रांत भावसार, प्रोजेक्ट चेयरमैन सीए विकास भंडारी, सीए प्रतीक डोसी, संदीप धींग, सुनील बाफना, प्रेम पाटीदार, पंकज दोषी, शैलेंद्र चौरड़िया, पंकज पोरवाल, जे.पी. बाहेती आदि लायन साथियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवार को उनके निर्णय के लिए साधुवाद ज्ञापित किया।