More
    Homeप्रदेशजिला उत्सव धार्मिक समिति की बैठक में अहम फैसले, नई टीम का...

    जिला उत्सव धार्मिक समिति की बैठक में अहम फैसले, नई टीम का गठन और मंदिरों के जीर्णोद्धार का लिया संकल्प

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर २ जून ;अभी तक ;   मंदसौर जिले  में आज जिला उत्सव धार्मिक समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के पदाधिकारियों और समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में कई अहम निर्णय लिए गए।
    बैठक में कमलेश जी नागदा को जिला संयोजक और वर्दी चंद कुमावत को जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि आगामी धार्मिक कार्यक्रमों के लिए एक नई टीम का गठन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न समाजों के वरिष्ठों को सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा। यह पहल सामाजिक समरसता और धर्मिक आयोजनों की व्यापक भागीदारी को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।

    साथ ही, यह निर्णय भी लिया गया कि जिले में स्थित धार्मिक मंदिरों के जीर्णोद्धार कार्य को अब समिति द्वारा ही क्रियान्वित किया जाएगा। इसके अंतर्गत मंदिरों के संरचनात्मक विकास, स्वच्छता और धार्मिक गतिविधियों की व्यवस्था को और सशक्त किया जाएगा।

    इस बैठक में निम्न प्रमुख जनों की विशेष उपस्थिति रही:

    संरक्षण विनय डूबेला, विनोद जी मेहता, प्रवीण मंडोई, रवि , भारद्वाज रूपनारायण मोदी,सुनील जी पोरवाल, प्रदीप सोनी, घनश्याम जी सोनी, दिलीप जैन, सुभाष गुप्ता (पूर्व जिला अध्यक्ष), संतोष जैन, बसंती लाल जी टांक, नरेंद्र भारद्वाज, भागवत मगनानी, हरिशंकर शर्मा, वीरेंद्र  भारत,ओम सोनी, सुरेंद्र कुमावत, रामावत नंदकिशोर राठौड़, प्रताप सिंह परिहार, गोविंद नागदा और प्रकाश कल्याणी

    बैठक का समापन सभी सदस्यों द्वारा सामाजिक और धार्मिक कार्यों में पूर्ण सहयोग के संकल्प के साथ किया गया यहां जानकारी  जिला उत्सव धार्मिक समिति के मीडिया प्रभारी मुकेश आर्य द्वारा दी गई

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img