महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १४ अप्रैल ;अभी तक ; विगत दिनों हुई 68वीं शालेय राज्य स्तरीय बेसबॉल स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर मंदसौर के 10 खिलाड़ियों (5 बालक व 5 बालिका ) का चयन 68 वीं शालेय राष्ट्रीय स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता में हुआ।
जिला बेसबॉल संघ मंदसौर के अध्यक्ष श्री हिम्मत डांगी व सचिव ओमप्रकाश सूर्यवंशी ने बताया कि जूनियर वर्ग में बालक वर्ग में वैभव मौर्य (एन.एस सिंघवी स्कूल), भारत प्रजापत (उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर ), अर्जुन लोहार ( डेक्सटर ग्लोबल स्कूल ) व दक्ष ( श्री साई पब्लिक दलौदा) बालिका वर्ग में महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय की चार बालिका नंदनी, हर्षिता, गुनगुन, निर्जला व श्री साई पब्लिक स्कूल दलौदा की दीपिका का चयन हुआ है।
ये सभी खिलाड़ी 15 से 19 अप्रैल 2025 तक जबलपुर में आयोजित प्री-नेशनल कोचिंग कैंप में प्रशिक्षण लेंगे। इसके बाद 22 से 27 अप्रैल 2025 तक न्यू दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवडा, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री बी एल बारीवाल, पीजी कॉलेज क्रीड़ा अधिकारी श्री राजू कुमार, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय श्रीमती विनीता प्रधान, प्राचार्य महारानी लक्ष्मीबाई श्री के सी सोलंकी, व्यायाम शिक्षिका श्रीमती शान्ता व्यास, व्यायाम शिक्षक श्री महेंद्र शुक्ला, विश्व हिंदू श्री अर्जुन डाबर, बेसबॉल कोषाध्यक्ष श्री विमलकुमार मच्छीरक्षक, जिला सॉफ्टबॉल व मिनी गोल्फ सचिव श्री मनोहर घारू, मंदसौर हॉकी सचिव श्री अविनाश उपाध्याय, क्रिकेट कोच नवीन खोकर, ब्रजेश मारोठिया, हॉकी कोच रवि कोपरगांवरकर, मंगल सर, ओमप्रकाश गुर्जर, हैंडबॉल कोच मनोज माली, कबड्डी कोच करण सर, बेसबॉल सीनियर खिलाड़ी आदिल मंसूरी, दीपक विश्वकर्मा, हरीश बागड़ी, हर्ष वर्धन पांडेय, आकाश रैकवार, रोशनआरा पठान, गौरव चौहान, महेंद्र बागड़ी, लक्की गौड, अजय प्रजापत, कुणाल प्रजापत व ललिता माली ने खिलाड़ियों को बधाई दी व उज्वल भविष्य की कामना की।