महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ अप्रैल ;अभी तक ; जिला राजपूत समाज संगठन के विस्तार अभियान(ग्राम कमेटियों) के गठन हेतु समाज के जिलाध्यक्ष श्री रघुनाथसिंह राठौर काचरिया की सहमति से जिला संगठन सचिव डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा एवं संयोजक श्री के के सिंह भाटी ने नियुक्तियां करते हुए मंदसौर ग्रामीण हेतु श्री भोपालसिंह सिसोसिया धारियाखेड़ी प्रभारी एवं श्री अजय सिंह चौहान संयोजक नियुक्त हुए हैं। इनके सहयोग में श्री शिवराज सिंह राणा घटावदा एवं श्री जितेंद्रसिंह भाटी राजाखेड़ी को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार दलोदा तहसील हेतु डॉ भानुप्रताप सिंह सिसोदिया प्रभारी एवं श्री महेंद्रसिंह भाटी दलोदा को संयोजक नियुक्त किया गया है इन के सहयोग हेतु श्री भानुप्रताप सिंह बेहपुर एवं श्री भगवानसिंहभंडारिया को नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में मल्हारगढ़ तहसील हेतु श्री सज्जन सिंह चौहान को प्रभारी एवं श्री तेजपाल सिंह धाकडी को संयोजक नियुक्त किया है। इनके सहयोग हेतु श्री रघुराजसिंह नैनोरा एवं श्री भुवानीसिंह चंद्रावत रतनपिपलिया को नियुक्त किया गया है।
सीतामऊ तहसील हेतु श्री गजेंद्रसिंह शक्तावत सीतामऊ प्रभारी एवं श्री कर्मवीरसिंह भाटी हलदुनी को संयोजक नियुक्त किया गया है इनके सहयोग हेतु श्री जितेंद्र सिंह चौहान कोटडामाता एवं श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ को नियुक्त किया गया है । श्री राणा एवं श्री भाटी ने बताया कि संगठन विस्तार के विभिन्न तहसीलों में नियुक्त प्रभारी एवं संयोजकों के साथ उन तहसीलों के अध्यक्ष एवं सचिवगण भी साथ रहकर संगठन विस्तार में सहयोग प्रदान करेंगे।उक्त नियुक्तियां संगठन विस्तार में नियुक्त पदाधिकारियों की सहमति से की गई है। उक्त जानकारी जिला राजपूत समाज संगठन के प्रवक्ता निर्मलसिंह सिसोदिया करौली ने दी है।