महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १६ अप्रैल ;अभी तक ; ज़िला वक्फ कमेटी मंदसौर के जिला अध्यक्ष श्री अमजद पठान एवं जिला उपाध्यक्ष श्री शाकिर हुसैन गढ़वी द्वारा जिला वक्फ कमेटी में नई नियुक्तियां की गई है।
जिस अनुसार जिला वक्फ कमेटी मंदसौर में जिला सदस्य के रुप में समाजसेवी श्री अज़ीज़ुल्लाह ख़ान ख़ालिद एडवोकेट व सरपंच ग्राम पंचायत कचनारा फ्लैग श्री हारून क़ुरेशी को एवं जिला मिडिया प्रभारी के रूप में श्री अफ़सर पठान को मनोनीत किया गया।
इस नियुक्ति के अवसर पर श्री ज़ुल्फ़िकार अली शाह के ए.बी. इलेक्ट्रिक शोरूम पर काबरा के पेट्रोल पंप के पास तीनों नवनियुक्त नवीन पदाधिकारियों का पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत सम्मान करते हुए नियुक्ति पत्र जिला वक्फ बोर्ड कमेटी के अध्यक्ष श्री अमजद पठान व उपाध्यक्ष श्री शाकिर हुसैन गढ़वी ने दिए। इस अवसर पर श्री रईस लाला, श्री हारून लाला, श्री ज़ुल्फ़िकार अली शाह एवं श्री यूनुस मेव ने नवनियुक्त महानुभावों का स्वागत सम्मान करते हुए बधाईयां देते हुए खुशियों का इजहार किया।
जिस अनुसार जिला वक्फ कमेटी मंदसौर में जिला सदस्य के रुप में समाजसेवी श्री अज़ीज़ुल्लाह ख़ान ख़ालिद एडवोकेट व सरपंच ग्राम पंचायत कचनारा फ्लैग श्री हारून क़ुरेशी को एवं जिला मिडिया प्रभारी के रूप में श्री अफ़सर पठान को मनोनीत किया गया।
इस नियुक्ति के अवसर पर श्री ज़ुल्फ़िकार अली शाह के ए.बी. इलेक्ट्रिक शोरूम पर काबरा के पेट्रोल पंप के पास तीनों नवनियुक्त नवीन पदाधिकारियों का पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत सम्मान करते हुए नियुक्ति पत्र जिला वक्फ बोर्ड कमेटी के अध्यक्ष श्री अमजद पठान व उपाध्यक्ष श्री शाकिर हुसैन गढ़वी ने दिए। इस अवसर पर श्री रईस लाला, श्री हारून लाला, श्री ज़ुल्फ़िकार अली शाह एवं श्री यूनुस मेव ने नवनियुक्त महानुभावों का स्वागत सम्मान करते हुए बधाईयां देते हुए खुशियों का इजहार किया।