More
    Homeप्रदेशजिला स्टोन क्रेशर एसोशियन की जिला बैठक हुई आयोजित, जिला एवं तहसील...

    जिला स्टोन क्रेशर एसोशियन की जिला बैठक हुई आयोजित, जिला एवं तहसील समिति का हुआ गठन 

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर १६ जून ;अभी तक ;  जिला स्टोन क्रेशर एसाेशियन की जिला बैठक बंजारी बालाजी पानपुर पर रविवार को आयोजित हुई बैठक में पूरे प्रदेश संगठन के द्वारा मध्यप्रदेश की सरकार से खनिज संबंधित कुछ नियमों का सरलीकरण करने को  लगातार पूरे प्रदेश में खनिज एसोसियन द्वारा लगातार लड़ाई लड़ी जा रही हे उसी को लेकर मंदसौर जिला भी प्रदेश संगठन की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहे ऐसा बैठक में आव्हान किया गया साथ ही मध्य प्रदेश खनिज विभाग द्वारा कई नियम बनाए गए हे उन नियमों का सरलीकरण हो उसको लेकर आगामी दिनों में मंदसौर जिला एसोसियन द्वारा भी ज्ञापन दिया जाए उसको लेकर विचार विमर्श किया गया  बैठक में प्रदेश एसोसियन के पूर्व सचिव सुरेश पाटीदार जावरा, धीरज पाटीदार, मुकेश काला, विनीत यादव, चौथमल गुप्ता, राधेश्याम जोशी, विकास सुराना, अंकित यादव ने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही संगठन को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की साथ ही जिले एवं तहसील एसोसियन का गठन किया गया जिसमें सर्वानुमति से जिला अध्यक्ष धीरज पाटीदार मंदसौर को बनाया गया एवं जिला टिम में श्री बसंत शर्मा, चिंटू मिंडा, राजू जोधराज, दिव्यांश सुराना, रणजीत सिंह चौहान, हेमंत धनोतिया दलौदा, राधेश्याम जोशी, महेंद्र पाटीदार, परवीन गुप्ता, अरविंद सारस्वत, आशीष गुप्ता, जितेंद्र पाटीदार, सुरेंद्र कुमावत, आजाद सिंह , विपिन अग्रवाल, हरीश पाटीदार , नरेश यादव, रामसिंह जात, दिलीप सिंह तरनोड, कृष्ण पाटीदार, विनय मूंजी, देवीलाल पाटीदार, विनीत यादव , विक्रम सिंह , पंकज जैन , पवन गुर्जर, दीपक शर्मा को लिया गया साथ ही तहसील अध्यक्ष भी बनाए गए पिपलिया मंडी तहसील अध्यक्ष रामप्रहलाद  पाटीदार, सीतामऊ निर्मल फरक्या, मल्हारगढ़ उम्मेद सिंह परिहार, दलौदा मधुसुदन पाटीदार, मंदसौर ग्रामीण कृष्णपाल सिंह आंजना, शामगढ़ अंकित यादव, गरोठ नवीन गुप्ता, भानपुरा राकेश यादव , सुवासरा प्रियांशु मुनिया को बनाया गया इस अवसर पर जितेंद्र पाटीदार, राकेश पाटीदार, फूलचंद्र पाटीदार, सोनू जैन ,रवि घटिया, चिराग कुमावत, राजेश मुनिया, निरंत बग्गा, विजय शर्मा, पवन पाटीदार , पवन गुर्जर, दीपक पाटीदार, मुकेश अग्रवाल, महेश पाटीदार, कुलदीप पाटीदार, मोहम्मद आदिल, नवीन गुप्ता, दिनेश पंवार, सुमित सेन , विक्रम सिंह , परवीन मालवीय, नितिन अग्रवाल, माली शेख, मुर्तजा अली, पृथ्वीराज सिंह चौहान, संदीप सिंह , जनरल सिंह सिसोदिया सहित जिला क्रेशर संचालक उपस्थित थे ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img