महावीर अग्रवाल
मंदसौर 10 फरवरी ;अभी तक ; मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज सोनकच्छ, जिला देवास से सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, लाडली बहना योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को हितलाभ अंतरण किया। प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को 1553 करोड़ रुपए का हितलाभ प्रदान किया। 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 337 करोड़ रुपए का हितलाभ प्रदान किया एवं 81 लाख किसानों को किसान कल्याण योजना में 1624 करोड़ रुपए की राशि का सिंगल क्लिक से हितलाभ प्रदान किया।
कार्यक्रम का प्रसारण जिले की सभी ग्राम पंचायत में किया गया। जहां पर हितग्राहियों ने कार्यक्रम को देखा और सुना। मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से मंदसौर जिले के 2 लाख 9 हजार 131 किसानों को किसान कल्याण योजना की तृतीय किश्त का हितलाभ प्रदान किया। 1 लाख 17 हजार 954 हितग्राहियों को 7 करोड़ 7 लाख 72 हजार रुपए की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का हितलाभ प्रदान किया। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत 2 लाख 64 हजार 8 लाडली बहनों को 32 करोड़ रुपए की राशि का हितलाभ प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, प्रभारी एडीएम श्री राहुल चौहान, मंदसौर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में हितग्राही, पत्रकार मौजूद थे ।