आनंद ताम्रकार
बालाघाट 2 अप्रैल ;अभी तक ; कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार जिले मे धान खरीदी की जांच किया जाना है। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी में अनियमितता की जांच के लिए जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया गया है।
अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खादय, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार यह जांच दल गठित किया गया है। जांच दल में शामिल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री के.सी. ठाकुर, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री रविकांत ठाकुर, एमपीएससीएससी जिला प्रबंधक श्री डी. एस. कटारे, उपायुक्त सहकारिता श्री राजेश उइके और जिला प्रबंधक एमपीडब्लूएलसी श्री आर. के. पटले है। जांच दल द्वारा मुख्य रूप से इन बिंदुओं की जांच की जाएगी उपार्जित धान मात्रा, धान परिवहन मात्रा, जमा धान मात्र, धान कमी गता, विलर्स को भुगतान की स्थिति, मिलरवार धान प्रदाय मात्रा और मिलरवार सीएमआर जमा मात्रा इन सभी की जांच मुख्य तौर पर की जाएगी।