महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २ अप्रैल ;अभी तक ; जीनगर समाज द्वारा गणगौर झेल पर चल समारोह का आयोजन किया गया। यह चल समारोह श्री भैरव नाथ मंदिर कालीदास मार्ग से प्रारंभ हुआ। जो मुख्य मार्गों से होते हुए श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पहुंचा। जहां चल समारोह का समापन हुआ।
विधायक प्रतिनिधि श्री राजेश खिची ने बताया कि इस चल समारोह में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं व युवा सम्मिलित हुए। बैण्ड बाजे व ढोल के साथ निकले इस चल समारोह में महिलाएं भक्ति गीतों पर नृत्य करते हुए चल रही थी। बग्गी पर भैरवनाथ की प्रतिमा विराजित होकर साथ चल रही थे। पशुपतिनाथ मंदिर परिसर स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में चल समारोह के समापन के पश्चात् समाजजनों हेतु भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ।
प्रतापगढ़ पुलिया पर मंच बनाकर चल समारोह का स्वागत किया गया। इस दौरान क्षेत्र के विधायक श्री विपिन जैन भी उपस्थित हुए जिनका भी पुष्पमाला पहनाकर जीनगर समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक श्री जैन के साथ मनोहर नाहटा, राजेश फरक्या, विकास दशोरा, अनिता भदोरिया आदि उपस्थित रहे।
चल समारोह में समाज के वरिष्ठ नन्दकिशोर पंवार, कालुराम सोनगरा, चन्द्रप्रकाश खिची, भेरूलाल गोयल, हुकुमचंद आसेरी, हुकुमचंद पंवार, पुनमचंद खिची, संजय चौहान, बाबूलाल खिची, ओमप्रकाश खिची सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
चल समारोह में समाज के वरिष्ठ नन्दकिशोर पंवार, कालुराम सोनगरा, चन्द्रप्रकाश खिची, भेरूलाल गोयल, हुकुमचंद आसेरी, हुकुमचंद पंवार, पुनमचंद खिची, संजय चौहान, बाबूलाल खिची, ओमप्रकाश खिची सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।