More
    Homeप्रदेशजीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण रक्तदान सबसे बड़ा दान है- बीके उषा 

    जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण रक्तदान सबसे बड़ा दान है- बीके उषा 

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर ३० मई ;अभी तक ;   मन्दसौर की आध्यात्मिक चेतना को नई ऊंचाइया प्रदान करने वाली ब्रह्म ज्योति में लीन राजयोगिनी समिता दीदी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय आत्म कल्याण भवन, तलेरा विहार कॉलोनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे 30 से अधिक यूनिट रक्तदान किया।  समारोह आत्म कल्याण भवन की संचालिका बीके उषा दीदी के सानिध्य में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक सौलंकी, डॉ श्वेता पांडेय के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। समारोह में बीके श्यामा दीदी, समाजसेविका बिंदु चन्द्रे भी मंचस्थ थे।
    इस अवसर पर संबोधित करते हुए राजयोगिनी उषा दीदी ने कहा कि जीने के लिए खून की आवश्यकता होती है इसलिए जो भी व्यक्ति रक्त दान कर पूण्य का कार्य करते हैं। कहते हैं जितना दान देते हैं उतना बढ़ता जाता है।
    नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक सोलंकी ने कहा की रक्तदान सबसे बड़ी सेवा है। इसके साथ ही व्यक्ति को नेत्र ज्योति के प्रति भी सजग रहे। क्योंकि वर्तमान दौर में लापरवाही के कारण कई लोगो की नेत्र ज्योति प्रभावित होती है।
    डॉ श्वेता पांडेय ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरिय विश्व विद्यालय में आत्म कल्याण के साथ समाज का कल्याण किया जाता है। रक्तदान से किसी व्यक्ति को जीवन और ऊर्जा मिलती है। इसलिये रक्तदान के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को सजग रहना चाहिए।
    समाज सेविका बिंदु चन्द्रे ने कहा कि समिता दीदी प्रेरणा पुंज थी,उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान का आयोजन सराहनीय है।
    कार्यक्रम का संचालन श्रीपाल मालवीय ने किया, आभार बीके श्यामा दीदी ने व्यक्त किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img