More
    Homeप्रदेशजेके सीमेंट कंपनी में हुए हादसा को लेकर समाजवादी पार्टी ने सौपा...

    जेके सीमेंट कंपनी में हुए हादसा को लेकर समाजवादी पार्टी ने सौपा ज्ञापन

    दीपक शर्मा

    पन्ना ४ फरवरी ;अभी तक ;  पन्ना जिले की सिमरिया तहसील अन्तर्गत पुरैना हरदुआ मे स्थित जेके सीमेंट प्लांट में गत 30 जनवरी को बड़ा हादसा हुआ तथा बनाये जा रहे प्राजेक्ट की छत गिरने से चार लोगो की मौत हो गई थी, तथा लगभग 20 लोग घायल हुए थें, जिसका मुख्य कारण कंपनी की लापरवाही है, तथा मजदूरो को बचाव के उपकरण किट उपलब्ध नहीं कराई गई, जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ है,.

    ज्ञापन मे यह भी उल्लेख किया गया है कि म्रतको की संख्या अधिक हो सकती है, जो विभिन्न मीडिया के माध्यम से प्रसारित की गई थी, उक्त मामले की भी जांच कराये जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दशरथ यादव के नेत्रत्व में प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि प्रत्येक म्रतक परिवार के परिजनो को एक करोड़ रूपये सहायता राशि दी जाये, एक सदस्य को नोकरी दी जाये, घायलो को पचास लाख रूपये मुआवजा राशि दी जाये, घटना दिनांक को संबंधित स्थान पर कार्य कर रहे श्रमिको की सूची उपलब्ध कराई जाये, जेके सीमेंट पुरैना में चल रहे डम्फरो से आये दिन दुर्घटनाए हो रहीं है, जिसे रोका जाये, अमानगंज स्थित बाईपास रोड़ का निर्माण तत्काल किया जाये तथा कंपनी के डम्फरो के लिए अलग से सड़क मार्ग का निर्माण किया जाये। प्लांट में स्थानीय लोगो को तथा कर्मचारीयों को मजदूरी दी जायें उक्त तमाम बिन्दुओं को लेकर ज्ञापन सौपा गया है।

    ज्ञापन के दौरान अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमें मुख्य रूप से सतीश दुबे, सुभाष द्विवेदी सहित भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।