More
    Homeप्रदेशजेके सीमेंट हादसा मामले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज, प्रबंधन के...

    जेके सीमेंट हादसा मामले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज, प्रबंधन के बड़े अधिकारीयो को बचाने मे लगा प्रशासन

    दीपक शर्मा

    पन्ना ४ फरवरी ;अभी तक ;  विगत 30 जनवरी को जेके सीमेंट प्लांट में हुए हादसा में चार लोगो की मौत तथा बीस से अधिक लोग घायल हो गये थे, उक्त मामले की जांच कमिश्नर के निर्देश पर 6 सदस्यीय दल द्वारा की जा रहीं है, जिसमें अपर कलेक्टर पन्ना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना, अपर श्रम आयुक्त कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण भिग पीआईयू आदि के द्वारा की जा रही थी, जिसमें अभी तक फिलहाल तीन के खिलाफ पुलिस ने एक सप्ताह बाद मामला दर्ज किया है, जिसमें कन्ट्रक्श्न मैनेजर, सर्विस सुपरवाईजर तथा लेबर सुपर वाईजर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रहीं है।

    जेके सीमेंट कंपनी में जांच कछुआ गति से चल रहीं है, तथा पुलिस एवं प्रशासन द्वारा प्रबंधन को बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा हैं।