महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २० फरवरी ;अभी तक ; जैन सोश्यल ग्रुप मध्यप्रदेश रीजन द्वारा रतलाम में सम्पन्न अवार्ड समारोह में सत्र 2023-25 में जैएसजी मंदसौर ग्रेटर द्वारा किये गए उत्कृष्ट सेवा कार्याे जैएसी मंदसौर ग्रेटर के ऊर्जावान अध्यक्ष श्री अशोक झेलावत को बेस्ट प्रेसिडेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया। साथ ही ग्रेटर ग्रुप द्वारा वर्ष 2023-25 में किये गए सर्वश्रेष्ठ कार्य को देखते हुए इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा 6 अवार्ड जिसमें 1 गोल्ड मैडल, 2 सिल्वर मेडल व 3 ब्रॉन्ज़ मैडल से भी सम्मानित किया गया।
ग्रुप अध्यक्ष श्री झेलावत ने बताया कि ग्रुप को बेस्ट गुरुकुल वर्कशॉप अवार्ड, सर्वाधिक मासिक गतिविधि अवार्ड भी प्रदान किये गये साथ ही श्री प्रेमेंद्र चोरडिया को बेस्ट कार्यशाला संयोजक अवार्ड व श्री कमलेश कटारिया सह सचिव म प्र रीजन को गौरवमयी आतिथ्य सम्मान से भी सम्मानित किया गया।
ग्रुप अध्यक्ष श्री झेलावत ने बताया कि जैएसजी ग्रेेटर के विशेष सहयोग से 2 वर्ष का कार्यकाल स्वर्णिम अंको में अंकित कर पाए है। ग्रुप के संयोजक श्री विमल पामेचा संरक्षक, श्री वीरेंद्र मारू, श्री कमलेश कटारिया सह सचिव म.प्र. रीजन, श्री प्रेमेंद्र चोरडिया कार्यशाला संयोजक, ग्रुप उपाध्यक्ष श्रीमति संजुला मुकेश धींग, सचिव गौरव मित्तल, कोषाध्यक्ष सुनील मारु, सह सचिव जयप्रकाश चोपड़ा, प्रवक्ता नीलेश ओसवाल सहित सभी पूर्व अध्यक्ष,सभी पदाधिकारियों, व संचालक मंडल के दिये गए अतुलनीय सहयोग से ही हमंे यह सम्मान हासिल हुआ है जिसके लिये उन्होनंे सभी का आभार व्यक्त किया है।