महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २१ फरवरी ;अभी तक ; जैन सोशल ग्रुप मध्य प्रदेश रीजन की अवार्ड सेरेमनी रतलाम में संपन्न हुई।अवार्ड सेरेमनी में मुख्य अतिथि के रूप में रतलाम विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग मंत्री श्री चैतन्य काश्यप एवं रतलाम के पूर्व विधायक म. प्र शासन के पूर्व गृहमंत्री श्री हिम्मत कोठारी उपस्थित थे। इंटरनेशनल फेडरेशन के उपाध्यक्ष हेमंत जैन, इंटरनेशनल फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री अभय सेठिया, इंटरनेशनल फेडरेशन के डायरेक्टर एच.एल मेहता, मनीष कोठारी, अभिषेक सेठिया, म.प्र रीजन सचिन रीजन सचिव मुकेश धोका, रीजन सह सचिव कमलेश कटारिया, म.प्र रीजन संगिनी कन्वीनर रेखा निर्विकार रातडिया भी मंचासिन थी।
अवार्ड सेरेमनी में मंदसौर झोन के झोन कोऑर्डिनेटर कपिल भंडारी को म.प्र रीजन के सर्वश्रेष्ठ झोन कोऑर्डिनेटर का, जैन सोशल ग्रुप मंदसौर (मेन) के अध्यक्ष संजय जैन (श्वेता) व संजय दोशी को रीजन के सर्वश्रेष्ठ ग्रुप का, जैन सोशल ग्रुप मंदसौर (ग्रेटर) के अध्यक्ष अशोक झेलावत को म.प्र रीजन के सर्वश्रेष्ठ प्रेसिडेंट का तथा जैन सोशल ग्रुप संगिनी फोरम मंदसौर (मैन) की अध्यक्ष श्रीमती रक्षा मोहित कियावत को सर्वश्रेष्ठ संगिनी ग्रुप का अवार्ड प्राप्त हुआ। इसके अलावा जेएसजी मैन ग्रुप को सर्वश्रेष्ठ पारिवारिक आयोजन तथा सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सेवा के लिए, जैएसजी ग्रेटर ग्रुप को सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टिंग व वर्षभर में सर्वश्रेष्ठ मासिक गतिविधि निर्वहन का अवार्ड मिला। इसके अलावा ग्रेटर के पूर्वअध्यक्ष व गुरुकुल कमेटी चेयरमैन प्रमेंद्र चौरड़िया, जैएसजी ग्रेटर के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र जैन, रीजन अध्यक्ष कमलेश कटारिया ग्रेटर संगिनी की अध्यक्ष अनीता धींग को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
आयोजन में मंदसौर झोन से सर्व श्री संजय लोढ़ा, अनिल जैन, विजय सुराणा, यशपाल बाफना, राजेश सिंघवी, अजय पोरवाल, कमल कच्छारा, अजीत बंडी, शिखर रांका, सुनील पामेचा, कुशल नाहर, गौरव सुराणा, गौरव मेहता, ऋषि मेहता, गौरव मित्तल आदि उपस्थित थे।