More
    Homeप्रदेशटीम एवीएस द्वारा निःशुल्क योग शिविर का शुभारम्भ

    टीम एवीएस द्वारा निःशुल्क योग शिविर का शुभारम्भ

    महावीर अग्रवाल

    मन्दसौर २३ मई ;अभी तक ;   टीम एवीएस के कार्य के चौथे बिंदु स्वास्थ्य और पांचवे बिंदु योगासन को जमीनी स्तर पर कार्य को परिणाम कारी बनाने के उद्देश्य से ग्रीष्मकालीन निःशुल्क योगा क्लास का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ आज अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। जिसमे दशपुर भावसार समाज ने निःशुल्क स्थान उपलब्ध कराकर सहयोग प्रदान किया है। इस हेतु इस ग्रीष्कालीन निःशुल्क योगा क्लास टीम ए वी एस और दशपुर भावसार समाज के संयुक्त प्रयास और उज्जैन से प्रशिक्षित योग शिक्षिका आस्था भावसार के सहयोग से संचालित होगी।
                                        उक्त जानकारी देते हुए टीम एवीएस के नगर मीडिया प्रभारी सुधांशु भावसार ने बताया कि निःशुल्क योगा क्लास का विधिवत शुभारंभ आज किया गया । शिविर का स्थान – श्री सत्यनारायण मंदिर (भावसार समाज) खानपुरा मन्दसौर रहेगा। टीम एवीएस और दशपुर भावसार समाज के संयुक्त संयोजन से  निःशुल्क योग शिविर शुभारंभ के अवसर पर अतिथि के रूप में योग गुरु बंसीलाल टांक ,  टीम एवीएस के जिला संरक्षक मार्गदर्शक समाजसेवी प्रवीण मिंडा, दशपुर भावसार समाज कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश  गंगपारा,  पार्षद तथा समाज सेवी  श्रीमती सुनीता भावसार  और योग शिक्षिका आस्था भावसार उपस्थित हुए तथा सबने मिलकर भारत माता की चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।
    अतिथि स्वागत के लिए योग गुरु बंशीलाल टांक को शाल श्रीफल से ओम प्रकाश गंगपारा द्वारा किया गया। प्रवीण मिंडा का स्वागत अशोक  भावसार ने किया, श्री मति सुनीता  भावसार का स्वागत योग शिक्षार्थी श्री मति मंगला भावसार ने किया और इस शिविर की योग शिक्षिका आस्था भावसार का स्वागत सबसे छोटी योग शिक्षार्थी बहिन इशिका भावसार ने किया।  संचालन और निःशुल्क योग शिविर का उद्देश्य टीम एवीएस संस्थापक मनीष  भावसार ने किया तथा उद्देश्य में बताया कि टीम एवीएस सामाजिक संस्था है जो पांच बिंदु धर्म, पर्यावरण, मदद, स्वास्थ्य और योगासन पर कार्य करती है हमारा उद्देश्य हर व्यक्ति में जागरूकता आये और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो हम शिवना नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए  भी लंबे समय से प्रयासरत है। आभार  मितेश भावसार द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से योग शिक्षार्थी पार्षद माया भावसार, मंगला भावसार हेतल भावसार हरण भावसार लीला भावसार मीत भावसार किंजल भावसार , तमन्ना परमार, इसीका भावसार जज भावसार मीनाक्षी चौहान, राधिका भावसार, यतिका, निकिता खुशी सोलंकी, मिताश सुरागी , मानवी, राजश्री भावसार, मोनिका, कनक आदित्य, लक्षित भावसार, रुद्र बैरागी , साक्षी भावसार उपस्थित थे। यह शिविर 20 जून तक चलेगा जो कि पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगा। वरिष्ठ वक्ता के रूप में पधारे मिंडा जी ने बताया कि योग को प्रतिदिन सही तरीके से नियमानुसार कर अपने शरीर को स्वस्थ और संतुलित रख सकते है।
    इसके पश्चात योग गुरु बंशीलाल जी टांक ने योग और प्राणायाम का परिचय देते हुए और करते हुए उसकी सही स्थिति के बारे में जानकारी दी और यह भी बताया कि गलत करने के क्या दुष्प्रभाव हो सकते है…!!
    और योग की कई स्थितियों को सही तरीके से कर जनता को लाभान्वित किया।
    यह महत्वपूर्ण जानकारी टीम ए वी एस नगर सह मीडिया प्रभारी सुधांशु भावसार द्वारा दी गई

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img