महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २२ मई ;अभी तक ; आचार्य सत्गुरु स्वामी टेऊॅराम महाराज द्वारा स्थापित सिन्धी हिन्दू समाज की प्रमुख धर्म पिंठ श्री प्रेम प्रकाश पंथ कि स्थानीय शाखा श्री प्रेम प्रकाश आश्रम मे 21मई को दादी पुष्पा पमनानी ने सत्संग, प्रवचनो व भजनो की अमृत मयी वर्खा के साथ श्रीमद् भागवत गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रन्थ के पाठों कि स्थापना मंगलाचण दोहे के साथ स्थापना करते हुए टेऊॅराम महाराज कि महिमा के भजनों से आप संगत को भक्तिभाव में मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस आशय कि जानकारी सेवा मण्डली के प्रमुख पुरुषोत्तम शिवानी ने देते हुए बतलाया कि आज चालिसा महोत्सव कि संगत में अपार उत्साह व उमंग देखने को मिली। पुष्पा पमनानी, चन्दा मुलचंदानी,जय श्री कोटवानी, मंजु कोठारी, दिव्या शिवानी, हीना बालानी, सपना पमनानी, गायत्री लालवानी, डिम्पल बिजलानी, रितिका चन्दानी, चंचल फतनानी, मीरा आसवानी, शनईया भावनानी, हरी मनवानी, आदि महिलाओ ने ड्रेस कोड का पालन करते हुए अत्यंत सुंदर थाली सजाकर भगवान श्री लक्ष्मी नारायण एवं श्री स्वामी टेऊॅराम जी महाराज की महा आरती सम्पन्न की।
संत श्री शम्भू लालजी ने ब्यावर आश्रम से विडियो काल के माध्यम से पल्लव पाकर चालिसा महोत्सव कि शुरुआत कि तत्पश्चात आप संगत गुरु कि प्रसादी भण्डारा पाकर धन्य हुई, आभार प्रदर्शन चन्दा मुलचंदानी एवं जय श्री कोटवानी ने प्रकट किया।