महेश चांडक
छिंदवाड़ा ९ फरवरी ;अभी तक ; अमरवाड़ा टी आई राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि हनुमान मंदिर बर्दिया के पास रात्रि में ट्रक ओर बोलेरो वाहन के टक्कर होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच मैं लिया गया
टी आई राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि अमरवाड़ा के तेंदनीं गांव मैं पटवारी के रूप मैं पदस्थ यज्ञभान शाह उईके (उम्र 44) की मौके पर मौत हो गई है वही उनके साथ उनकी पत्नी और एक महिला भी घायल हुई है जिन्हें तत्काल अमरवाड़ा हॉस्पिटल मैं भर्ती कराया गया। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। वे अपने वाहन से घर की ओर लौट रहे थे