देवेश शर्मा
मुरैना 17 जून ;अभी तक ; मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील मुख्यालय पर कल सोमवार शाम पोस्ट ऑफिस के सामने एक डंपर ने मोटरसाइकिल पर सवार।पिता,पुत्र को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार 13 वर्षीय पुत्र प्रांश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता महेश गौड़ (40) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।दुर्घटना कारित करने वाले डंपर को जप्त कर लिया है।
पुलिस के अनुसार महेश गौड़ मढ़ेवा के रहने वाले थे। वे इकलौते बेटे प्रांश के साथ पेठे की फैक्टरी जा रहे थे। घायल महेश को पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके दोनों हाथ और पीठ में गंभीर चोटें आई थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।रास्ते में उनकी मौत हो गई। के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के बाद परिजनों ने जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने इसे रोक दिया। पुलिस आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची और आवागमन व्यवस्थित किया। एसआई आर एस गर्ग के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि स्थानीय आक्रोशित लोगों ने रात 8 बजे महेश गौड़ की बॉडी को अदालत चौराहे पर रखकर चक्का जाम शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही तहसीलदार भारतेंदु यादव एवं एसआई राजेश गर्ग पहुंचे। लोगों का कहना था कि इमरजेंसी ड्यूटी डॉक्टर ने बिना ऑक्सीजन वाली एंबुलेंस भेजी थी, इस कारण महेश की जान नहीं बच पाई।बीएमओ डॉ राजेश शर्मा का कहना है कि घायल के परिजन स्वयं निजी एम्बुलेंस लेकर जिला अस्पताल गए थे।
तहसीलदार भारतेंदु यादव ने जांच का आश्वासन देते हुए दोनों मृत पिता-पुत्र के लिए 10 ,10 हजार रुपए आर्थिक सहायता दी। इसके बाद करीब 50 मिनट बाद चक्का जाम खत्म हुआ।