महावीर अग्रवाल
मंदसौर 6 फरवरी ;अभी तक ; कलेकटर श्रीमती अदिती गर्ग ने खेलकुद एंव साहित्यिक प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले छात्राध्यापको डाइट में प्रमाण-पत्र एवं शिल्ड प्रदान की । राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के तत्वाधान में डाइट शाजापुर में सात डाइट के मध्य आयोजित खेलकुद एंव साहित्यिक प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाइट मंदसौर के छात्राध्यापको ने ट्राफी प्राप्त की है। डाइट शाजापुर में 28 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक तीन दिवसीय विभिन्न प्रकार की साहित्यिक एंव खेलकुद प्रतियोगिता जैसे वाद-विवाद , तात्कालिक भाषण, कहानी वाचन, कविता लेखन ,शंतरज, केरम,कबडडी एंव एथेलेटिक्स आदि प्रतियोगिताऍ आयोजित की गई थी । जिसमें डाइट मंदसौर के 52 छात्राध्यापको द्वारा सहभागिता करते हुए 19 इंवेट में प्रथम एंव द्वितीय स्थान प्राप्त कर जोन स्तरीय प्रतियोगिता मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।
इस दौरान कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कहा कि हमें हर गतिविधि में आगे बढना है। जीवन के हर पहलु में और हर गतिविधि में ऐसा ही प्रदर्शन करें। स्वयं को बेहतर करें। सभी को बधाई एवं उज्वल भविष्य की कामना की।
जोन स्तरीय प्रतियोगिताओ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर संस्थान के प्राचार्य डॉ दिलीप सिंह राठौर एंव वरिष्ठ व्याख्याता प्रमोद कुमार सेठिया, व्याख्याताद्वय श्री आर डी जोशी, श्री रामेश्वर डांगी संस्थान की कार्यालय सहायक श्रीमती बंधवार द्वारा समस्त छात्राध्यापको एव संस्थान के समस्त कर्मचारीयो को शुभकामनाऍ प्रेक्षित कर उन्हे बधाई दी।