महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १५ अप्रैल ;अभी तक ; जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट मंदसौर में लीडर शीप आधारित प्रशिक्षण का द्वितीय चरण संस्थान के प्राचार्य डॉ. दिलीप सिंह राठौर मुख्य आतिथ्य में प्रारम्भ हुआ।
प्राचार्य डॉ. राठौर ने बताया कि लीडर शीप आधारित प्रशिक्षण, सीखने और विकास के लिए एक आधार के रूप में विद्यालय की स्थापना करने, शिक्षक की कमजोरियों को मजबूतियो में बदलने, एक जीवंत स्कूल बनाने में कारगर साबित होगा । आपने बताया कि विद्यालयीन शिक्षा में शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए नेतृत्व का विकास अति आवश्यक है।
प्रशिक्षण के प्रारंभ में संस्थान के प्रशिक्षण प्रभारी श्री आर.डी. जोशी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराते हुए बताया कि उक्त प्रशिक्षण राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) भोपाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण में जिलों के 5 विकासखण्ड के प्राथमिक शालाओं के लगभग 250 प्र.अ. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। प्रशिक्षणार्थियों हेतु संस्थान के द्वारा व्यापक व्यवस्थाए जैसे एलसीडी, लेपटॉप, प्रीटेस्ट, पोस्ट आदि की व्यवस्थॉए की है।
प्रशिक्षण के प्रारंभ में सरस्वती वंदना संस्थान के व्याख्याता डॉ. प्रमोद कुमार सेठिया द्वारा प्रस्तुत की गई। अंत में आभार संस्था के व्याख्याता श्री रामेश्वर डांगी द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तर से प्रशिक्षित डी. आर. जी. श्री शंभू सिंह चुण्डावत, श्री कैलाश चन्द्र मिमरोट, श्री शिवनारायण मण्डवारिया, श्री अजय कुमार चेलावत, श्री अंकित कुमार राठौर, श्रीमती निर्मला मेघवाल, श्री मनोहरलाल शर्मा, श्री प्रमोद कुणावत, श्री महिपाल सिंह सोनगरा आदि उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के प्रारंभ में सरस्वती वंदना संस्थान के व्याख्याता डॉ. प्रमोद कुमार सेठिया द्वारा प्रस्तुत की गई। अंत में आभार संस्था के व्याख्याता श्री रामेश्वर डांगी द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तर से प्रशिक्षित डी. आर. जी. श्री शंभू सिंह चुण्डावत, श्री कैलाश चन्द्र मिमरोट, श्री शिवनारायण मण्डवारिया, श्री अजय कुमार चेलावत, श्री अंकित कुमार राठौर, श्रीमती निर्मला मेघवाल, श्री मनोहरलाल शर्मा, श्री प्रमोद कुणावत, श्री महिपाल सिंह सोनगरा आदि उपस्थित थे।