महावीर अग्रवाल
मंदसौर ११ अप्रैल ;अभी तक ; प्राथमिक विद्यालय डीगांव माली में जनसहयोग से शासकिय स्कूल के कायाकल्प में लगे प्रधानाध्यापक एवं कई सामाजिक कार्यकर्ता के माध्यम से किए जा रहे हैं इस कायाकल्प में 4 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 2-2 कुर्सियां,और दीवाल घड़ी वितरित किए गए तथा प्रधानाध्यापक मनीष पारीक के अवतरण दिवस आगामी 13 अप्रैल से पुर्व उनके द्वारा 11 कुर्सियां 1 पंखा, बल्फ, कैलेंडर वितरित मध्यान भोजन बच्चों को खाना खिलाने वाले कक्ष मैं चार पंखे सरपंच प्रतिनिधि द्वारा भेंट किये गए।
म.प्र.जन अभियान परिषद से चयनित नामांकित संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था के प्रभारी दिनेश सोलंकी द्वारा जल गंगा अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी बताइए एवं पौधे लगाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। बच्चों को जल संरक्षण प्रतियोगिता व रंगोली का आयोजन किया बच्चों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने वालों बच्चों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी शिक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा जल बचाओ की शपथ ली गई।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि दशरथ सिंह आंजना द्वारा अपने दादाजी स्वर्गीय मोहनलाल आंजना की स्मृति में 7 सीमेंट कुर्सियां लगवाई जाने की सहर्ष घोषणा करते हुए शाला विकास में विशेष सहयोगी बनकर खड़े रहने की बात की है। साथ ही भारत सिंह आंजना द्वारा शाला में आरओ वाटर सिस्टम लगाया जाएगा। बाउंड्री वॉल, स्ट्रीट लाइटें, जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जयसिंह चौहान और मंडल महामंत्री मानसिह आंजना द्वारा लगाए जाने हेतु सतत् प्रयास करने की बात कही है। कार्यक्रम में मानसीह अंजना मंडल मंत्री,जनपद सदस्य जय सिंह चौहान ,सरपंच प्रतिनिधि दशरथ आंजना ,भारत सिंह अंजना, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य जसवंत सिंह आंजना, नारद शर्मा, प्रकाश आंजना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अतिथि शिक्षका वंदना बसेर, स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे, विद्यालय परिवार और मध्यान्ह भोजन प्रभारी रेखा माली पवन पालीवाल चन्दा बाई पालीवाल और ग्रामवासी उपस्थित थे।