महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ जून ;अभी तक ; मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत मंदसौर के आदेश क्रमांक / 1652 / स्थापना / 2025 दिनांक 23.05.2025 द्वारा जिला पंचायत मंदसौर में कार्यरत डीआरडीए के कर्मचारियों को विगत वर्षों से विभागीय पदोन्नति / समयमान वेतनमान का लाभ न मिलने से म०प्र० पचायतराज (भर्ती तथा सेवा के सामान्य शर्ते) नियम 1999 के नियम अनुसूची-4 अनुसार कर्मचारियों को समयमान का लाभ प्रदान करने हेतु पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया।
गठित समिति में जिला पंचायत के अनुमोदन अनुसार श्री विजय मेहता, सदस्य जिला पंचायत मंदसौर को गठित समिति का अध्यक्ष, सुश्री संगीता पिता राधेश्याम चौहान, सदस्य जिला पंचायत मंदसौर, सदस्य, श्री रामप्रतापसिंह पंवार, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य सचिव, श्री सुरेश कुमार भारती, लेखाधिकारी, सदस्य एवं श्री प्रभांशु कुमार सिंह, जनपद पंचायत सीतामऊ सदस्य नियुक्त करते हुए सीधी भर्ती के कर्मचारियों को डीआरडीए प्रशासन योजना अंतर्गत कर्मचारियों को पदोन्नति / समयमान का लाभ दिये जाने नियमानुसार समिति की बैठक दिनांक 2 जून 2025 को जिला पंचायत मंदसौर में गठित समिति की बैठक श्री विजय मेहता, सदस्य जिला पंचायत की अध्यक्षता में की आयोजित कर डीआरडीए के कर्मचारियों को शासन नियमानुसार समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करने हेतु समिति द्वारा पात्र कर्मचारियों को लाभ देने हेतु प्रतिवेदन का सर्वानुमति से समिति द्वारा अनुमोदन किया गया।
उक्त समिति द्वारा जिला पंचायत को प्रस्तुत प्रतिवेदन से कार्यालय में कार्यरत डीआरडीए कर्मचारियों को पात्रतानुसार समयमान का नियमानुसार लाभ मिलेगा।