More
    Homeप्रदेशडीडीआरसी मंदसौर में अत्याधुनिक मशीनों से होगा अब दिव्यांगजनों, बच्चों और जरूरत...

    डीडीआरसी मंदसौर में अत्याधुनिक मशीनों से होगा अब दिव्यांगजनों, बच्चों और जरूरत मंद मरीजों का उपचार

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर 15 मई ;अभी तक ;   सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत संचालित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र अर्थात डीडीआरसी मंदसौर अब अत्याधुनिक मशीनों से संचालित होगा। इस केंद्र पर अब दिव्यांगजनों, बच्चों के साथ प्रत्येक जरूरत मंद मरीजों को आधुनिक मशीनों के माध्यम से उपचार की सुविधा मिलेगी।
    इस केंद्र को अति आधुनिक बनाने के लिए “मन से मंदसौर” जिला स्तरीय प्रयोजन के माध्यम से श्री प्रदीप गानेड़ीवाल ट्रस्ट ने दिव्यांग पुनर्वास केंद्र को 7 लाख रुपए की आधुनिक मशीनें दान की है। जिला प्रशासन मन्दसौर द्वारा जिले में एक नवाचार करते हुए “मन से मंदसौर” की शुरुआत की। इसमें समाज के जरूरतमंद व्यक्ति की संस्थाओं, समाजसेवियों द्वारा मदद की जाती है। इसके लिए कोई भी व्यक्ति जो किसी भी प्रकार का दान देना चाहता है, वो अपना रजिस्ट्रेशन “मन से मंदसौर” पर कर सकता है, साथ ही साथ जिन व्यक्तियों को किसी आर्थिक सहायता इत्यादि की आवश्यकता है, उनकी भी जानकारी इस पर दर्ज की जा सकती है।
    फिजियोथैरेपिस्ट डॉ चौधरी का कहना है कि, प्रदेश का पहला सरकारी फिजियोथैरेपी सेंटर होगा जहां मरीजों को मशीनों के माध्यम से थेरेपी और इलाज की सभी सुविधा उपलब्ध होगी।
    दिव्यांग पुनर्वास केंद्र मंदसौर में दान के पश्चात जितनी मशीनी उपलब्ध होंगी, उतनी अन्य किसी सरकारी संस्थान में उपलब्ध नहीं है।
    इन अत्याधुनिक मशीनों में ओस्टियोपेथी टेबल, मोटराइज्ड हाईलो काउच जो मरीज के आरामदायक पोजीशन के काम आती है। एसडब्लूडी 500, अल्ट्रासाउंड, ट्रांस क्यूटैनियस नर्व स्टिमुलेशन, इंटरपेरेंशियल थेरेपी मशीन जो की न्यूरो व मस्कुलर पेन प्रबंधन में उपयोग की जाती है। ट्रेक्शन टेबल कमर और गर्दन की नसों के दबाव को खोलने के उपयोग में आती है। पिईएमएफ मशीन जो एक थेरेपी मशीन है। यह कूल्हे के जोड़, घुटनों के दर्द, कमर और गर्दन के दर्द को ठीक करने में उपयोगी है। वॉल माउंट स्टैंड कमर के टेढ़ेपन, कंधे के जाम होने पर उसको ठीक करने में उपयोगी है। क्वाडिसेप टेबल जांघ की मांसपेशियों की कमजोरी को दूर करने में काम आती है।
    गोनियोमीटर सेट जो की घुटनों के अर्थराइटिस, घुटनों की गादीयों के फटने व अन्य घुटनो के दर्द में लाभदायक है। अनवाइजिंग सिस्टम लकवा, स्पाइन कॉर्ड इंजुरी के मरीजों के बैलेंस बनाने, चलने की क्षमता को बढ़ाने में लाभदायक है। इसके साथ ही अन्य उपकरण जिसमें हैंड ग्रिप्स टूल्स, एक्सरसाइ बॉल, आईएएसजेएम टूल्स, अन्य छोटे टूल्स इत्यादि जो कसरतों में लाभदायक है।
    इन साधनों और मशीनों से मरीजों को तुरंत उपचार पर जल्दी आराम मिलेगा। उन्हें शारीरिक लाभ की प्राप्ती बहुत जल्दी होगी। आर्थिक नुकसान भी नहीं उठाना पड़ेगा। अन्य शहरों में इलाज के लिए अब जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।  एक ही जगह पर सभी प्रकार की सुविधा मरीजों को मिलेगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img