महावीर अग्रवाल
मन्दसौर। 31 मई ;अभी तक ; विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के दिन सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध इंदिरा गाँधी जिला चिकित्सालय में अधिष्ठाता डॉ शशि गांधी मैडम के मार्गदर्शन में सर्जरी विभाग, ई एन टी विभाग, दंत रोग विभाग, अस्थि रोग विभाग ने तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के लिए जागरूकता अभियान चलाया। सर्जरी विभाग से डॉ इशांत कुमार चौरसिया, डॉ राकेश दरबार,एवं डॉ अजय पाटीदार ने तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में मरीजों को बताया। ई एन टी विभाग की डॉ. लवी उकावत एवं डॉ कश्मीरा द्वारा मुंह के कैंसर के बारे में बताया।
दंत रोग विभाग की डॉ. अनुपमा अहिरवार द्वारा मुख के कम खुलने एवं तम्बाकू से होने वाले मुंह के छालों के बारे में बताया तथा निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी के बारे में जानकारी दी। अस्थि रोग विभाग के डॉ गौरव अखंड एवं डॉ. नयन सिलावट द्वारा तम्बाकू के कारण हड्डियों में होने वाली बीमारी में बताया। सर्जरी एवं एलाइड विभाग के इंटर्न एवं सीनियर रेजिडेंट द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जिसके द्वारा तम्बाकू की लत कैसे लगती है एवं कैसे उससे जिंदगी बर्बाद होती है ये दिखाया। अंत में जिला अस्पताल से डॉ. आर. के. द्विवेदी द्वारा अस्पताल में उपस्थित मरीजों को तम्बाकू के सेवन न करने ओर किसी ओर को भी न करने देने की शपथ दिलाई।
सर्जरी एवं एलाइड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ इशांत कुमार चौरसिया द्वारा मीडिया के सवालों के जवाब दिए गए एवं मीडिया से अपील की वे इस सार्थक प्रयास को जनता में बताए।