अरुण त्रिपाठी
रतलाम,11 जून ;अभी तक ; स्थानीय हाट की चैकी क्षेत्र में 35 वर्षीय तलाकशुदा महिला द्वारा 17 वर्षीय नाबालिग का शोषण करने का अनूठा मामला प्रकाश में आया है। महिला मंगलवार को नाबालिग के घर पहुंच गई और उससे निकाह करने की जिद पर अड गई। परिवारजनों ने पुलिस को बुलाकर मामला शांत कराया।
नाबालिग के पिता ने औद्योगिक क्षेत्र थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। हाट की चैकी प्रभारी मुकेश सस्तीया ने बताया कि महिला को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। उक्त तलाकशुदा महिला एक साल से दसवीं कक्षा के नाबालिग छात्र का शोषण कर रही थी।
पीड़ित के पिता के अनुसार महिला पूर्व में दो बार विवाह कर चुकी है और एक साल से उसके बेटे को बार-बार घर बुलाती थी। सोमवार को बेटे ने बताया कि महिला उसे डरा-धमका कर जबरन निकाह करने का दबाव बना रही है। निकाह से मना करने पर जान से मारने की धमकी देती थी। परिजन ने महिला को समझाने की कोशिश की, तो वह सोमवार रात नाबालिग के घर पहुंचकर कहने लगी कि वह उससे निकाह किए बिना नहीं जाएगी। नाबालिए के परिजनों ने इस पर पुलिस को बुलाया। पुलिस महिला को थाने ले गई और प्रकरण दर्ज कर कार्यवाहीं की। बताया जाता है कि उक्त महिला दो बार शादी कर चुकी है और तलाकशुदा है। उसकी 14 साल की बेटी और 9 साल का बेटा है।