आशुतोष पुरोहित
खरगोन ८ जून:;अभी तक ; मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में ताला ठीक करने के बहाने आभूषण और नगदी की चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बेड़िया थाना क्षेत्र के अंबा निवासी महेश चावला और बिस्टान थाना क्षेत्र के जगन जुनेजा को गिरफ्तार किया गया है। महेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक प्रकरण, जबकि जगन जुनेजा के विरुद्ध खरगोन, राजगढ़ और राजस्थान के जोधपुर जिले मे आर्म्स एक्ट से संबंधित सात प्रकरण दर्ज हैं।
पाडल्या निवासी अमित ने 5 जून को पुलिस को सूचना दी थी कि जब वह अपने काम से बाहर गए थे, तब दो व्यक्ति उनकी माँ के बुलाने पर घर की अलमारी ठीक करने आए थे। थोड़ी देर बाद दोनों ने बताया कि अलमारी का ताला ठीक हो चुका है, लेकिन वह इसे करीब 2 घंटे बाद खोलें ,क्योंकि जंग लगे होने के चलते उसमें ऑयलिंग की गई है।
इसके बाद जब अलमारी खोलकर देखी गई तो उसमें करीब डेढ़ लाख रुपए के जेवर और कुछ नगदी गायब थे। पुलिस ने चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है।