महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३१ मई ;अभी तक ; मंदसौर में जनकुपूरा श्री संघ में अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन महिला परिषद द्वारा त्रिदिवसीय धार्मिक ज्ञान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में लगभग 44 बच्चों ने भाग लिया।
बच्चों को शिविर में श्रीमती भारती पोरवाल द्वारा शिक्षा दी गई। उन्होंने मंदिर की क्रियाविधि के बारे में एवं मंदिर में की जाने वाली स्नात्र पूजन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को व्यवहारिक शिक्षा भी जानकारी दी कि अपने जीवन में अपने को कैसे और क्या कार्य करने चाहिए। उसमें बच्चों को प्रश्नोत्तरी भी पूछी गई उनको उनको गिफ्ट भी दिए गए एवं लकी ड्रा भी निकल गए। तीनों दिन बच्चों को प्रभावना भी दी गई। हमारे श्री संघ के सभी सहयोगियों द्वारा प्रभावना का वितरण किया गया। तीसरे दिन अपनी स्वयं की सुरक्षा कैसे करना ये भी सिखाया गया। ये सीखने के लिए श्रीमती प्रीति जैन को बुलाया गया। उन्होंने सभी बच्चों को अपनी सुरक्षा कैसे करना है उसका प्रशिक्षण दिया।
प्रथम दिवस कॉपी पेन की प्रभावना श्री मानमल खाबिया परिवार एवं श्री मिश्रीलाल हिंगड परिवार तथा बाद में प्रभावना श्रीमति कंचन बाई लोढ़ा परिवार द्वारा दी गई। दूसरे दिन की प्रभावना श्रीमान राजमल लोढा परिवार द्वारा दी गई। तीसरे दिन की प्रभावना श्रीमती किरण शिखर चपरोत परिवार द्वारा दी गई। एवं लकी ड्रा के लाभार्थी श्रीमान सौभाग्यमल कर्नावट परिवार द्वारा दिए गए। महिला परिषद के सभी सदस्य तीनों दिन शिविर में उपस्थित थे।
स्वागत उद्बोधन श्रीमती ललिता कर्नावट ने दिया एवं आभार सचिव श्रीमती टीना हिंगड़ ने माना।
स्वागत उद्बोधन श्रीमती ललिता कर्नावट ने दिया एवं आभार सचिव श्रीमती टीना हिंगड़ ने माना।