महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० फरवरी ;अभी तक ; लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई-2 की वर्ष 2024 -25 की तृतीय कैबिनेट मीटिंग प्रवाह 8 व 9 फरवरी को राजसमंद के श्री चारभुजा माहेश्वरी सेवा सदन में प्रान्तपाल लायन श्याम सुंदर मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के अध्यक्ष सीए सिद्धार्थ अग्रवाल को लॉयन्स क्वेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एवं क्लब द्वारा संस्कार सेवा सप्ताह मनाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्ट लायन वी के लड़िया ने विस्तृत रूप में लायंस साथियों को संबोधित किया। उप प्रान्तपाल लायन निशांत जैन ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के अध्यक्ष लायन सिद्धार्थ अग्रवाल को लॉयन्स क्वेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया एवं क्लब द्वारा संस्कार सेवा सप्ताह मनाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन दिनेश बाबानी ने अपनी रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की। इस उपलब्धि हेतु संभागीय अध्यक्ष सुरेश तोतला, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिनेश बाबानी, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर सुरेश सोमानी, पूर्व अध्यक्ष विजय पलोड, राजकुमार पारीख, सचिव मनोज सेवानी, कोषाध्यक्ष विनोद उकावत सहित लायंस क्लब गोल्ड के समस्त सदस्यों ने बधाई प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्ति किया।