महावीर अग्रवाल
मंदसौर 13 फरवरी ;अभी तक ; वनमंडलाधिकारी श्री संजय रायखेरे द्वारा बताया गया कि, मंदसौर शहर के रहवासी क्षेत्र किटयानी एवं लॉ कॉलेज के आस पास 12 फरवरी को सुबह 4 बजे के लगभग तेंदुआ दिखाई दिया है। सीसीटीवी, मौका छानबीन एवं क्षेत्र वासियों से चर्चा कर वनमण्डल मंदसौर के रेस्क्यू दल द्वारा सर्चिंग की जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तेंदुआ होने की पुष्टि हुईं है। क्योंकि बीट रेवास देवड़ा सीमा वन क्षेत्र से शहरी क्षेत्र केवल 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं, इसी वनक्षेत्र में तेंदुआ प्राकृतिक रूप से विचरण करता है। तेंदुआ रहवासी क्षेत्र में खाने (आवारा कुत्तों) की तलाश में आ सकता है। क्षेत्रवासियों से अपील है कि तेंदुआ दिखाई देने पर भयभीत ना हो तत्काल वन विभाग के रेस्क्यू दल को संपर्क नंबर – 9424794935, 8959323870, 9617482767, 07422255519 सूचित करे।