More
    Homeप्रदेशत्रिदिवसीय धार्मिक ज्ञान संस्कार शिविर सम्पन्न

    त्रिदिवसीय धार्मिक ज्ञान संस्कार शिविर सम्पन्न

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर ४ जून ;अभी तक ;   अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन महिला परिषद द्वारा जनकुपुरा श्रीसंघ में  त्रिदिवसीय धार्मिक ज्ञान संस्कार शिविर का आयोजन किया गया।
    सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित किया गया। उसके पश्चात परिषद के सदस्य श्रीमती सरोज चपरोत एवं सपना सालेचा द्वारा नमोकार महामंत्र बोला गया।
    समापन पर आयोजित सम्मान समारोह में त्रिस्तुतिक श्री संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुरेंद्र लोढ़ा, जनकुपुरा श्रीसंघ के अध्यक्ष श्री गजेंद्र हिंगड़, श्रीसंघ के महामंत्री श्री अशोक खाबिया, श्री विजय सुराणा, श्री देवेन्द्र चपरोत, नवयुवक परिषद के अध्यक्ष श्री अजय फाफरिया एवं तरुण परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री यश बाफना, महिला परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती संगीता पोरवाल, राष्ट्रीय सहमंत्री श्रीमती सुनिता खाबिया, प्रांतीय शिक्षा मंत्री श्रीमती आभा दुग्गड एवं बड़े साथ ओसवाल की उपाध्यक्ष श्रीमती पायल जैन उपस्थित थे। अतिथियों का महिला परिषद द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। सभी का माला एवं गुरु महाराज की तस्वीर देकर उनका बहुमान किया गया। अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए महिला परिषद द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा व अनुमोदन की तथा आगे भी यह कार्य निरंतर करते रहने की प्रेरणा दी।
    राष्ट्रीय महामंत्री व महिला परिषद द्वारा शिक्षिका श्रीमती भारती पोरवाल का स्वागत और अभिनंदन किया गया। पाठशाला की शिक्षिका श्रीमती शकुंतला सोनगरा का भी उपहार भेंटकर सम्मान किया। राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती संगीता पोरवाल द्वारा भी सभी बच्चों को प्रभावना दी गई । समापन समारोह के बाद स्वल्पाहार का भी आयोजन किया जिसके लाभार्थी श्री नरेंद्र देवेंद्र कुमार चपरोत परिवार रहे। समापन पर सभी बच्चों को महिला परिषद के द्वारा उपहार दिये गये।
    समारोह में श्री देवेंद्र चपरोत, श्री विरेन्द्र कर्नावट, श्री विनोद पोरवाल, श्री हेमंत चपरोत, श्री महेश चपरोत, श्री मनीष चपरोत, श्री विपिन चपरोत, भावेश चपरोत, श्री विशाल हिंगड, एवं महिला परिषद से श्रीमती निर्मला लोढ़ा, श्रीमती सरेकुंवर डोसी, अलका सुराना, हेमा हिंगड़, सारिका पोरवाल, पदमा मेहता, वर्षा चपरोत, माधुरी खाबिया, रश्मि चपरोत आदि उपस्थित थे। स्वागत उद्बोधन महिला परिषद की अध्यक्षता श्रीमती ललिता कर्नावट में दिया एवं आभार सचिव टीना हिंगड ने माना।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img