महावीर अग्रवाल
मंदसौर १३ जून। ;अभी तक ; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के साथ गुजरने वाली तीन ट्रेने दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद मंडल के बल्हारशाह-काजीपेट रेल खंड में रेचनी रोड-बेलमपल्ली रेलवे स्टेशन के मध्य तीसरी लाइन के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण बेलमपल्ली रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।
खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि 23 जून, 2025 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22645 इंदौर-तिरूवनंतपुरम सेंट्रल एक्सप्रेस, 23 एवं 25 जून, 2025 को जयपुर से चलने वाली 12976 जयपुर मैसूरू एक्सप्रेस, 24 जून, 2025 को जयपुर से चलने वाली जयपुर- कोयम्बटूर एक्सप्रेस बेलमपल्ली रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इन ट्रेनों का सीरपुर कागजनगर एवं मंचिर्याल स्टेशनों पर ठहराव उपलब्ध है।
ट्रेनों के ठहराव, समय एवं संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।