महावीर अग्रवाल
मंदसौर , 09 अप्रैल ;अभी तक ; दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में बल्हारशाह से काज़ीपेट खंड के अंतर्गत स्थित रेचनी रोड से बेल्लमपल्ली स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के कमीशनिंग के कार्य के तहत प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होगी, प्रभावित ट्रेनें का विवरण निम्नानुसार है:-
खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि
Ø 09 एवं 16 जून 2025 को इंदौर से चलने वाली ट्रेन संख्या 22645 इंदौर – कोच्चुवेली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
Ø 07 एवं 14 जून 2025 को कोच्चुवेली से चलने वाली ट्रेन संख्या 22646 कोच्चुवेली – इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
Ø 12, 14 एवं 19 जून 2025 को मैसूरु से चलने वाली ट्रेन संख्या 12975 मैसूरु – जयपुर एक्सप्रेस बेल्लमपल्ली स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
Ø 16 एवं 18 जून 2025 को जयपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 12976 जयपुर – मैसूरु एक्सप्रेस बेल्लमपल्ली स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
Ø 17 जून 2025 को जयपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 12970 जयपुर – कोयम्बटूर एक्सप्रेस बेल्लमपल्ली स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
ट्रेनों के संबंध में अद्यतन जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।