More
    Homeप्रदेशदलौदा के छात्रों का चयन 47वीं जूनियर एवं 39वीं सब जूनियर राज्य...

    दलौदा के छात्रों का चयन 47वीं जूनियर एवं 39वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में हुआ

    महावीर अग्रवाल 

    मंदसौर , दलौदा २२ मार्च ;अभी तक ;   श्री साई पब्लिक स्कूल, दलौदा के बारह जूनियर छात्रों एवं पाँच सब जूनियर छात्रों का चयन 47वीं जूनियर एवं 39वीं सब जूनियर राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में हुआ। यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के अशोकनगर में दिनांक 24 से 26 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी।
    जूनियर छात्रों में गौरव पिता राजेंद्र जोशी ग्राम दलौदा, फैजान पिता सिद्दिक खान ग्राम निंबाखेड़ी, केशव पिता कांतिलाल पाटीदार ग्राम आकोदड़ा, कृष्णा पिता बाबूलाल धाकड़ ग्राम बनी, नैतिक पिता पुष्कर मीणा ग्राम लसुड़ियाईला, जतिन पिता किशोर दरकुनिया ग्राम फतेहगढ़, प्रदीप पिता विनोद दरकुनिया ग्राम फतेहगढ़, विनायक पिता मनोहर ग्वाला ग्राम दलौदा ,पीयूष पिता गोपाल आंजना ग्राम करजू, शिवम पिता सुरेश पाटीदार ग्राम दलौदा रेल, अंकित पिता विनोद डांगी ग्राम उमाहेड़ा, दिपेंद्र सिंह पिता श्याम सिंह ग्राम ताजखेड़ी एवं सब जूनियर छात्रों में यशराज पिता मनोहर दाहना ग्राम दलौदा ,ऋतिक पिता सुनील शर्मा ग्राम एलची, आदित्यराज  पिता योगेंद्र सिंह ग्राम राजाखेड़ी,आयुष पिता घनश्याम पाटीदार ग्राम बलियाखेड़ी, यशस्वीराज पिता श्रीपाल सिंह ग्राम अफजलपुर है।
    इस अवसर पर श्री साँई पब्लिक स्कूल, दलौदा के संचालक श्री मोहसिन अख्तर, सहायक संचालक श्री नबील अख्तर, वाइस प्रिंसिपल श्री मनोज कुमार शर्मा एवं खेल प्रशिक्षक जयेश माली ने सभी विद्यार्थीयों एवं उनके माता-पिता को शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह जानकारी विद्यालय के शिक्षक हितेश शर्मा ने दी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img