More
    Homeप्रदेशदलौदा थाना प्रभारी ने योग शिविर के दौरान बच्चों के साथ किया...

    दलौदा थाना प्रभारी ने योग शिविर के दौरान बच्चों के साथ किया योग

    महावीर अग्रवाल 
    दलौदा २३ मई ;अभी तक ;   खेल एवं युवा कल्याण विभाग व मंदसौर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन योग प्रशिक्षण शिविर के 12 वे दिन दलोदा के नवनियुक्त थाना प्रभारी मनोज गर्ग भी बच्चों के बीच पहुंचे कार्यक्रम प्रभारी योग प्रशिक्षक महेश कुमावत व खेल विभाग से ब्लॉक समन्वयक प्रियंका प्रजापत द्वारा एसआई का स्वागत किया गया।
                                     थाना प्रभारी ने बच्चों के साथ योगासन भी किया और कहा कि स्वस्थ भारत में फिटनेस का बहुत बड़ा योगदान है, नियमित अपने फिटनेस पर ध्यान दें योगासन और प्राणायाम करें, इंटरनेट का इस्तेमाल कम करे। आपने कहा कि योग से स्किल डेवलप होता है, इंटरनेट पर कुछ नया सर्च करने से अच्छा है आप स्वयं कुछ नया बनाकर समाज को प्रेरित करें आपका दिमाग इंटरनेट की दुनिया से बहुत ज्यादा आगे है इसका सही इस्तेमाल करें योग फिटनेस के साथ-साथ आपके दिमाग को भी बहुत ज्यादा मोटिवेट करता है।
                                        यह बहुत खुशी की बात है कि बड़ों से लेकर छोटी उम्र के बच्चों को भी यहां योग सिखाया जा रहा है उन्होंने बच्चों को बताया कि  योग वास्तव में फिटनेस और ध्यान दोनों का एक अद्भुत समावेश है, जो हमारे बाहरी और  आंतरिक स्वास्थ्य दोनों पर काम करता है। यह हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है, जिससे हमारा जीवन अधिक संतुलित और स्वस्थ बनता है।आगे उन्होंने कहा कि दिनचर्या में योग को अपना लेंगे तो स्वस्थ समाज, जागरूक समाज, स्वस्थ राष्ट्र निर्माण करेंगे।
    उन्होंने पुलिस का भी संक्षिप्त परिचय भी दिया और यह भी बताया कि कैसे एक युवा आम नागरिक समाज में रहकर भी घटनाओं को रोक सकता है और पुलिस की मदद कर सकता है। थाना प्रभारी ने बच्चों से कहा की अगर आप अच्छा काम करते हैं तो पुलिस से डरने की जरूरत नहीं पुलिस हमेशा आपकी मदद करती है, अपने आसपास हो रही संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट पुलिस को कर करना चाहिए।
    इस अवसर पर खेल विभाग से ब्लॉक समन्वयक प्रियंका प्रजापत, समिति के मुकेश पाठक,चीकू उपाध्याय आदि भी उपस्थित रहे। योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष महेश कुमावत द्वारा यहां प्रतिदिन बच्चों को निशुल्क योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img