महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २७ मई ;अभी तक ; मध्य प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन (एमपीएमएसआरयू) की मंदसौर इकाई द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम मंदसौर जीएसटी सहायक आयुक्त रौनक दुबे को दवाओं पर जीरो प्रतिशत लागू करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा गया।
मंदसौर एम आर यूनियन के अध्यक्ष दिनेश चंदवानी ने बताया कि एम आर यूनियन के प्रदेश संगठन के आह्वान पर पूरे मध्य प्रदेश में विभिन्न इकाइयों द्वारा दवाओं के दाम कम करने और उन पर जीरो प्रतिशत जीएसटी लागू करने को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम से ज्ञापन दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में मंदसौर एम आर यूनियन ने भी जीएसटी जिला सहायक आयुक्त रौनक दुबे को एक ज्ञापन सौंपा है। वर्तमान में दवाओं के दाम भी तेजी से बड़े है और आम आदमी को दवाओं पर भी महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। मंदसौर इकाई सचिव मयंक चुनेकर ने बताया है कि दवाओं पर जीरो प्रतिशत जीएसटी लागू करने से मरीजों को कम दाम में आवश्यक दवाएं उपलब्ध होगी और इलाज में कम पैसा खर्च होगा। इस अवसर पर प्रवीण कुमार शर्मा, नरेश गुर्जर और राजदीप आदि उपस्थित थे।