महावीर अग्रवाल
मंदसौर १३ जून ;अभी तक ; पर्यावरण की सुरक्षा एवं बदलते मौसम में जिस तरह भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिससे मानव ही नहीं पशु पक्षी भी प्रभावित हो रहे हैं, उसको ध्यान में रखते हुए दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप द्वारा अलावदाखेड़ी में श्री महेश पोरवाल के फार्म हॉउस पर पौधरोपण किया गया। इस दौरानं हर्षित पोरवाल एवं शिवानी पोरवाल ने पौधों की देखरेख कर इसे बड़ा करने का संकल्प भी लिया।
ग्रुप अध्यक्ष सीए मयंक जैन ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए वर्षा ऋतु में ओर भी स्थानों पर पौधरोपण किया जाएगा। जहां भी पौधे लगाएंगे उनकी देखभाल, सुरक्षा उचित हो ताकि विकसित होकर मंदसौर शहर को सुंदर बना सके एवं पर्यावरण सुरक्षित रहे।
इस अवसर पर रूपेश पोरवाल (रतलाम वाला), पीयूष जैन (पानवाला), शैलेश जैन(कनघट्टी वाला), शोभित पोरवाल, सीए आशीष जैन, राहुल पोरवाल (प्रगति साड़ी), निखिल मच्छीरक्षक, नितिन रिछावरा, अंशुल जैन(हवेली वाला), सिद्धार्थ पोरवाल (डीएन), पल्लव पोरवाल, श्रेहा जैन (हवेली वाला), सीए प्रीति जैन आदि उपस्थित रहे।