महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ जून ;अभी तक ; दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय नाईट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ। फाइनल मुकाबला अंशुल के महारथी और ईशान के योद्धा के बीच खेला गया। ईशान के महारथी विजेता और अंशुल के महारथी उपविजेता रहे ।
समापन में मुख्य अतिथि श्री निलेश जैन (जलकर सभापति-नगरपालिका मंदसौर), श्री विनोद जैन (डीएन), श्री प्रकाश जैन (बड़ोदवाला), श्री सुभाष रिछावरा एवं श्री राजेश जैन, (टीवीएस) उपस्थित थे।
ग्राउंड में दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब मार्गदर्शक नरेंद्र जैन (अन्ना), संरक्षक शैलेष जैन, संयोजक नितिन रिछावरा, अध्यक्ष शुभम पोरवाल (नंदावता वाला), सचिव संयम जैन (भावगढ़ वाला), उपाध्यक्ष पियूष जैन (नाहरगढ़ वाला) एवं विशाल जैन (अफजलपुर वाला), कोषाध्यक्ष सौरभ पोरवाल, सहसचिव आयुष जैन, प्रवक्ता नितेश जैन और कार्यकारिणी ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद थे।
सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष सीए मयंक जैन की उपस्थिति मे स्पोर्ट्स क्लब समिति द्वारा विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी दी गयी। दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब ने अतिथियों, समाज के सभी वरिष्ठजनों, स्पोर्ट्स क्लब परिवार के सभी सदस्यों, महिलाओ, बच्चों, सभी खिलाड़ियों, कोच अभिषेक, सभी प्रोजेक्ट्स चेयरमैन एवं ग्राउंड मे आये हुए सभी दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
ग्राउंड में दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब मार्गदर्शक नरेंद्र जैन (अन्ना), संरक्षक शैलेष जैन, संयोजक नितिन रिछावरा, अध्यक्ष शुभम पोरवाल (नंदावता वाला), सचिव संयम जैन (भावगढ़ वाला), उपाध्यक्ष पियूष जैन (नाहरगढ़ वाला) एवं विशाल जैन (अफजलपुर वाला), कोषाध्यक्ष सौरभ पोरवाल, सहसचिव आयुष जैन, प्रवक्ता नितेश जैन और कार्यकारिणी ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद थे।
सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष सीए मयंक जैन की उपस्थिति मे स्पोर्ट्स क्लब समिति द्वारा विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी दी गयी। दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब ने अतिथियों, समाज के सभी वरिष्ठजनों, स्पोर्ट्स क्लब परिवार के सभी सदस्यों, महिलाओ, बच्चों, सभी खिलाड़ियों, कोच अभिषेक, सभी प्रोजेक्ट्स चेयरमैन एवं ग्राउंड मे आये हुए सभी दर्शकों का आभार व्यक्त किया।