महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ८ जून ;अभी तक ; दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय नाईट वॉलीबॉल टूर्नामेंट बीसा पोरवाल समाज के पुरुषों के लिए आयोजित किया गया जा रहा है। टूर्नामेंट में बीसा पोरवाल समाज की चार टीमें हिस्सा ले रही है
टूर्नामेंट के प्रथम दिन उद्घाटन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चन्दवानी, पूर्व पार्षद रामेश्वर मकवाना, बीसा पोरवाल समाज अध्यक्ष श्री लोकेन्द्र जैन, बीसा पोरवाल समाज सचिव पवन जैन, बीसा पोरवाल समाज कोषाध्यक्ष पिंकेश जरक, नेम कुमार पोरवाल (पूर्व पार्षद), बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष श्री मयंक जैन, श्रीमान सुरेंद्र सोलंकी एंव श्री वैभव जैन (मंडी व्यापारी) उपस्थित थे।
टूर्नामेंट का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात मैच की शुरुआत की गयी। ग्राउंड मंे दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब मार्गदर्शक नरेंद्र जैन (अन्ना भईया ), संरक्षक शैलेश जैन, संयोजक नितिन रिछावरा, अध्यक्ष शुभम पोरवाल (नंदावता वाला ), सचिव संयम जैन (भाऊगढ़ वाला ), उपाध्यक्ष पियूष जैन (नाहरगढ़ वाला) एवं विशाल जैन (अफजलपुर वाला ), कोषाध्यक्ष सौरभ पोरवाल,सहसचिव आयुष जैन, प्रवक्ता नितेश जैन और कार्यकारिणी ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद थे।
टूर्नामेंट की सम्पूर्ण व्यवस्था देखने की लिए स्पोर्ट्स क्लब द्वारा कपिल जैन, सीए आशीष जैन, आयुष जैन एवं सीए नयन जैन को प्रोजेक्ट्स चेयरमैन बनाया गया। यह टूर्नामेंट कॉलेज ग्राउंड परिसर में स्थित वॉलीबॉल कोर्ट मे कोच अभिषेक सेठिया एवं उनकी टीम की उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा है।
प्रथम दिन चार मैच खेले गये, प्रथम मैच अंशुल के महारथी एवं राज के जांबाज के बीच खेला गया और प्रथम मैच के विजेता अंशुल के महारथी रहे। द्वितीय मैच सौरभ के शूरवीर और ईशान के योद्धा के बीच खेला गया और द्वितीय मैच के विजेता ईशान के योद्धा रहे। तृतीय मैच ईशान के योद्धा और अंशुल के महारथी के बीच खेला गया और तृतीय मैच के विजेता ईशान के योद्धा रहे। चतुर्थ मैच सौरभ के शूरवीर एंव राज के जांबाज के बीच खेला गया जिसके विजेता सौरभ के शूरवीर रहे।
दूसरे दिन दो लीग मैच रहेंगे, तत्पश्चात स्कोर के हिसाब से दो टीम जो अव्वल रहेगी उन दोनों टीमो के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा। विजेता और उप विजेता दोनों टीमो को ट्रॉफी दी जाएगी और दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों को गोल्ड और सिल्वर मैडल भी दिए जायेंगे।
प्रथम दिन चार मैच खेले गये, प्रथम मैच अंशुल के महारथी एवं राज के जांबाज के बीच खेला गया और प्रथम मैच के विजेता अंशुल के महारथी रहे। द्वितीय मैच सौरभ के शूरवीर और ईशान के योद्धा के बीच खेला गया और द्वितीय मैच के विजेता ईशान के योद्धा रहे। तृतीय मैच ईशान के योद्धा और अंशुल के महारथी के बीच खेला गया और तृतीय मैच के विजेता ईशान के योद्धा रहे। चतुर्थ मैच सौरभ के शूरवीर एंव राज के जांबाज के बीच खेला गया जिसके विजेता सौरभ के शूरवीर रहे।
दूसरे दिन दो लीग मैच रहेंगे, तत्पश्चात स्कोर के हिसाब से दो टीम जो अव्वल रहेगी उन दोनों टीमो के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा। विजेता और उप विजेता दोनों टीमो को ट्रॉफी दी जाएगी और दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों को गोल्ड और सिल्वर मैडल भी दिए जायेंगे।