महावीर अग्रवाल
मंदसौर २५ मई ;अभी तक ; दशपुर मंडी व्यापारी संघ के चुनाव बड़े कशमकश वातावरण में संपन्न हुए। अध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार जैन ( पप्पू लदुना वाले ) चुने गए।
चुनाव अधिकारी नवीन कुमार जैन (कोठारी) ने बताया कि उपाध्यक्ष पद के लिए कन्हैयालाल कुमावत और जितेंद्र अग्रवाल, नरेंद्र कुमार जैन ( अन्ना ) महामंत्री , योगेश भट्ट मंत्री पद के लिए चुने गए।
उन्होंने बताया कि अशोक कुमार मित्तल , गजेंद्र नाहर,गौरव जैन,जय कुमार बडजात्या, कमलेश कोटवानी, नवीन कुमार जैन, पूरणमल कुमावत और विकास कुमार जैन कार्यकारिण हेतु चुने गए। सभी विजय उम्मीदवारों को मंडी व्यापारियों और शुभ चिंतकों ने बधाई दी