महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० जून ;अभी तक ; दशोरा प्रश्नोरा नागर समाज मंदसौर कुलदेवी ट्रस्ट ने जिलाधीश श्रीमती अदिती गर्ग से भेंटकर अपना प्रस्ताव पत्र दिया।
प्रस्ताव पत्र में ट्रस्ट ने कुलदेवी पूजन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सांसद मंदसौर नीमच क्षेत्र श्री सुधीर गुप्ता द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप प्रस्ताव पत्र दिया और जिलाधीश श्रीमती गर्ग ने आश्वासन दिया कि उक्त प्रस्ताव पत्र को भोपाल भेजकर स्वीकृति प्राप्त कराकर कार्य को गति दी जाएगी।
इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री दिनेश दशोरा, ट्रस्ट सह सचिव सुशील दशोरा, सदस्य दामोदर दास सुगंधी, केदार दशोरा,अंकुर सत्संगी थे। उक्त जानकारी ट्रस्ट कार्यक्रम संयोजक एवं प्रवक्ता आनंद दशोरा उज्जैन ने दी।