महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३१ माय ;अभी तक ; अखिल भारतीय दशोरा प्रश्नोरा नागर समाज मंदसौर कुलदेवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री दिनेश दशोरा कुलदेवी पूजन समिति के अध्यक्ष श्री दामोदर दास सुगंधी के नेतृत्व में समाज का प्रतिनिधि मंडल माननीय मुख्यमंत्री डॉ श्री मोहन यादव के भोपाल स्थित निवास पर कुलदेवी पूजन कार्यक्रम में पधारने हेतु आमंत्रित करने हेतु भेंट की।
प्रतिनिधि मंडल में अन्य साथी श्री आनंद दशोरा उज्जैन श्री अंकुर सत्संगी श्री मयंक सुगंधी इंदौर भोपाल मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता एवं श्री कैलाश दशोरे, मंदसौर प्रवक्ता जयेश नागर साथ रहे।
भेंट के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव को 2 जून 2025 को कुलदेवी पूजन के कार्यक्रम पधारने हेतु अनुरोध किया गया जो उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। साथ ही दशोरा समाज के इतिहास की जानकारी को 15 मिनट तक काफी रुचिपूर्वक सुना।
2 जून को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव , अध्यक्षता स्थानीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विशिष्ट अतिथि बोर्ड ऑफ ट्रेड सदस्य वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार श्री उल्लास वैद्य, विशेष अतिथि जिला जज श्री कपिल मेहता होंगे।