More
    Homeप्रदेशदिगम्बर जैनाचार्य श्री विभक्तसागरजी महाराज ससंघ का चार्तुमास मंदसौर में होगा

    दिगम्बर जैनाचार्य श्री विभक्तसागरजी महाराज ससंघ का चार्तुमास मंदसौर में होगा

    महावीर अग्रवाल

    मन्दसौर ५ जुलाई ;अभी तक ;   परमपूज्य दिगम्बर जैनाचार्य राष्ट्र गौरव श्री विभक्तसागर जी महाराज ससंघ के चार्तुमास का लाभ मंदसौर दिगम्बर जैन समाज को प्राप्त हो रहा है।
    डॉ. चंदा भरत कोठारी ने बताया आचार्यश्री ने कल सायंकाल दलौदा से विहार किया, रात्रि विश्राम मेहता फार्म हाउस पर हुआ, आज नगर में मंगल प्रवेश होगा।
    प्रातः 8.30 बजे तारबंगला मंदिर, बीपीएल चौराहा से आचार्यश्री की समाज द्वारा भव्य मंगल अगवानी की जाएगी। यहां से बैण्डबाजों के साथ आचार्य श्री नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए नाकोड़ा नगर स्थित आचार्य सन्मतिकुंज संत निवास पहुंचेंगे जहां प्रातः 9 बजे प्रवचन, 10 बजे आहारचर्या व दोपहर 2 बजे केशलोंच महोत्सव का आयोजन होगा।
    उल्लेखनीय है कि कल 5 जुलाई को सकल दिगम्बर जैन समाज के महानुभावों ने दलौदा पहुंचकर आचार्यश्री से मंदसौर में चार्तुमास स्थापना की विनती की, इससे पूर्व भी मंदसौर समाज द्वारा चार्तुमास का निवेदन किया गया था, जिसे स्वीकार करते हुए आचार्यश्रीने मंदसौर में चार्तुमास स्थापना की स्वीकृति प्रदान की, जिससे सम्पूर्ण समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई।
    दलौदा में सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष अजय बाकलीवाल, मुनि सेवा समिति अध्यक्ष अरविंद मेहता, चार्तुमास समिति अध्यक्ष डॉ. एस.एम.जैन, पं. विजय कुमार गांधी, जगदीश गर्ग, विनोद सिंहल, आदीश जैन, सुरेश जैन, दीपक भूता, भरत कोठारी कमल विनायका, राजमल गर्ग, पं. अरविंद जैन, कोमलप्रकाश जैन, अशोक पंड्या, प्रदीप पहाड़िया, दिनेश बाकलीवाल, अनिल जैन, उमेश जैन अजीत कोटडिया, रमेश जैन, सुरेश कागला, नीलेश जैन, डॉ. चंदा कोठारी आदि ने पहुंचकर श्रीफल भेंट किये व आचार्यश्री से चार्तुमास के लिए मंदसौर में स्थिरता करने की प्रार्थना की।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img