महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २८ अप्रैल ;अभी तक ; दिगम्बर जैन सोश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन मन्दसौर की द्वितीय साधारण पारिवारिक मीटींग जीवन विलास में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरूआत जिनेन्द्र प्रभु के सामने दीप प्रज्वलित करके मंचासीन मेहमानों द्वारा की गई । मंगलाचरण श्रीमती उषा पाटनी द्वारा किया गया। संस्थापक अध्यक्ष श्री राजकुमार गोधा ने ग्रुप द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। सचिव श्री दिलीप कुमार जैन ने विगत चार माहों में ग्रुप द्वारा की गई धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों से सभी को अवगत कराया गया ।

गत दिनों बही पार्श्वनाथ में सम्पन्न हुए पंचकल्याणक महामहोत्सव में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाले ग्रुप के सदस्यों को माला व दुपट्टे पहनाकर स्वागत किया गया ।
इस मीटिंग में विशेष रूप से सुन्दरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज, मन्दसौर के दो प्रोफेसर डॉ. श्री सौरभ जैन व डॉ. श्री राजवीरसिंह चौरसिया ने उपस्थित होकर सभी सदस्यों को मेडिकल हेल्थ अवेयरनेस के बारे में विस्तृत जानकारी दी । हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं तथा किन किन पदार्थों का सेवन करना चाहिए, कौन कौन सी मेडिकल जांचे समय समय करवाना चाहिये आदि के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। बैलेंस डाइट, परफेक्ट लाईफ स्टाईल, नियमित व्यायाम आदि के बारे में बहुत ही उपयोगी जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव श्री दिलीप कुमार जैन भोलिया ने किया व आभार पूर्व अध्यक्ष श्री महावीर कोटडिया ने व्यक्त किया ।
सभा का समापन पहलगाम घाटी में मारे गये निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर किया गया ।