मन्दसौर २१ फरवरी ;अभी तक ; दिगम्बर जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर की नवीन कार्यकारिणी का मनोनयन संस्थापक संरक्षक श्री शांतिलाल बड़जात्या, संस्थापक अध्यक्ष श्री भरतकुमार कोठारी व संयोजक श्री अभय कुमार अजमेरा की उपस्थिति में ग्रुप की साधारण सभा में किया गया।

यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष डॉ. चंदा कोठारी व सचिव संगीता गोधा ने बताया कि सर्वसम्मति से अध्यक्ष संजयकुमार गोधा, सचिव महेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष अजय कुमार गांधी बनाये गए।

संरक्षक डॉ राजकुमार बाकलीवाल,उपाध्यक्ष कमल विनायका, पंकज काटीवाल, पंकज अग्रवाल, सहसचिव अंकित पण्ड्या, यात्रा समिति में अनिल बोहरा, भूपेन्द्र कोठारी, धार्मिक समिति में कमल झांझरी, मयंक मित्तल, आशीष जैन (मेडिकल), राजेश जैन (ललितपुरवाला), उत्तम झांझरी, दिनेश जैन (कुचड़ौद वाले), महेन्द्र जैन (सांवरिया), सांस्कृतिक समिति में संगीता गोधा, योजना कोठारी, सारिका बाकलीवाल, अनिता बाकलीवाल, संगीता जैन, रानी अग्रवाल, पद्मा बड़जात्या, साक्षी जैन, उषा विनायका, ज्योति बड़जात्या को लिया गया। संचालक मण्डल में अमित गोधा,अनीत पहाड़िया,दिनेश बाकलीवाल, संजय कोठारी, निलेश जैन (मेडिकल), पिंकेश पाटनी, मनीष पाटनी (एलआईसी), मनीष पाटनी (गोटा वाला), पदम पहाड़िया, विपुल गांधी, लोकेश अग्रवाल को लिया गया।