देवेश शर्मा
मुरैना 2 फरवरी ;अभी तक ; केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, कि “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री को बधाई और धन्यवाद देना चाहता हूं। क्योंकि देश वासियों को एक ऐसा बजट दिया है जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। सबका साथ दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि एक ऐसा बजट जिसमें दीर्घकालीन विकास की योजनाएं हैं। ये समृद्ध शक्तिशाली संपन्न और आत्मनिर्भर भारत बनाने का बजट है।
ग्वालियर एयरपोर्ट से कार द्वारा केंद्रीय कृषि मंत्री ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की महाविजय हासिल होगी । प्रयागराज में महाकुंभ की घटना के सवाल पर उन्होंने बचते हुए कहा, इस पर जो कहना था वो पहले ही बताया जा चुका है। इधर बजट पर बोलते हुए उन्होंने इसे सबके विकास व कल्याण और आत्मनिर्भर भारत का बजट बताया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी जबाव दिया।
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मुरैना में होने वाले एक अस्पताल कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
शिवराज ने बजट पर राहुल गांधी के सवाल पर कहा है कि बजट का गोली के घाव से क्या लेना देना है। चौहान तंज कसते हुए बोले कि भाई बजट तो बजट है। राहुल नहीं बोलते उनके लिए कोई और लिखता है। अब देखो 50 लाख करोड़ का बजट आया है और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि अब 12 लाख रुपए के लिए कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। वो न बजट जानते हैं उनको बस विरोध करना है। उन्होंने कहा कि बजट को जनता के भाव व नजरिया से देखना चाहिए।