More
    Homeप्रदेशदिव्‍यांगजनों के लिए ऑनलाइन रियायती कार्ड की सुविधा, रतलाम मंडल पर ऑनलाइन...

    दिव्‍यांगजनों के लिए ऑनलाइन रियायती कार्ड की सुविधा, रतलाम मंडल पर ऑनलाइन 800 से अधिक रियायती कार्ड जारी 

    महावीर अग्रवाल
         मंदसौर 18 जून ;अभी तक ;   भारतीय रेलवे दिव्‍यांगजनों को सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए सदैव तत्‍पर है । दिव्‍यांगजनों के लिए रियायती कार्ड जारी करने हेतु भारतीय रेलवे द्वारा ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई थी तथा रतलाम मंडल पर भी यह सुविधा नवम्‍बर, 2024 से उपलब्‍ध है। दिव्‍यांगजनों के लिए ऑनलाइन रियायती कार्ड जारी करना भारत सरकार के डीजिटल क्रांति का एक प्रतिफल है।
                                               खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि रियायती कार्ड हेतु ऑनलाइन की सुविधा होने से दिव्‍यांगजनों न केवल शारीरिक परेशानी बच रहे हैं बल्कि मानसिक एवं आर्थिक परेशानी भी कम हो गई है। इस सुविधा का लाभ घर बैठे मोबाइल फोन/लैपटॉप/कम्‍प्‍यूटर के माध्‍यम लिया जा सकता है। इसके लिए दिव्‍यांग कर्मचारियों को रेलवे कार्यालय जाने की आवश्‍यकता नहीं है।
    रतलाम मंडल पर वाणिज्‍य विभाग के अधिकारियों के निर्देशन में रियायती कार्ड बनाने का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है। रतलाम मंडल द्वारा नवम्‍बर, 2024 में ऑनलाइन माध्‍यम से रियायती कार्ड बनाने की सुविधा की शुरूआत की गई तथा मंडल द्वारा अब तक लगभग 800 से अधिक रियायती कार्ड बनाकर दिव्‍यांग लाभार्थियों को उपलब्‍ध कराया जा चुका है।
    ऑनलाइन माध्‍यम से रियायती कार्ड बनाने के लिए संबंधित लाभार्थी को  दिव्‍यांगजनआईडी.इंडियनरेलवे.ईन (divyangjanid.indianrailway.in) पर जाकर अपना खाता बनाना होता है। ऑनलाइन माध्‍यम से कार्ड हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मोबाइल नम्‍बर, आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र, फोटो, व्‍यक्तिगत विवरण सहित अन्‍य जानकारियॉं भरनी होती है। सभी विवरण एवं दस्‍तावेज पोर्टल पर अपलोड करने एवं आवेदन अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद आवेदक द्वारा आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक किया जा सकता है । यह एक सरल, सुविधाजनक एवं पारदर्शी माध्‍यम है जिसके कारण दिव्‍यांगजनों को रियायती कार्ड बनवाने में काफी सहुलियत हुई है।
    यह कार्ड दिव्‍यांगजनों के लिए रेल से यात्रा करने में काफी फायदेमंद साबित होता है। दिव्‍यांगजन रियायत कार्ड से दिव्‍यांगजनों को रियायती दर पर रेल टकट बुक करने में मदद मिलती है तथा यात्रा के दौरान भी विशेष सुविधा प्राप्‍त होती है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img